28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1100 करोड़ से काम शुरु, एमपी में तेजी से बन रहा 4 लेन नेशनल हाइवे 146

Four lane national highway: एमपी में 1096 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाइवे 146 पर काम किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
national highway

national highway

Four lane national highway:भोपाल से विदिशा तक 52 किमी लंबाई में चार लेन नेशनल हाइवे का काम तेजी से चल रहा है। 1096 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाइवे 146 पर काम किया जा रहा है। पहले ये दो लेन रोड थी, जिसे अब चार-लेन में बदला जा रहा है। इसके बनने से भोपाल और विदिशा के बीच यातायात तेज और सुरक्षित हो जाएगा।

सुखी सेवनिया, बालमपुर, दीवानगंज, और सलामतपुर जैसे क्षेत्रों की ओर आवाजाही आसान होगी। हाल ही में स्थानीय निवासियों ने सडक़ की खराब स्थिति को लेकर प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि सडक़ निर्माण जल्दी पूरा होगा। यह हाईवे भोपाल और विदिशा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास में भी मदद करेगा, जिससे व्यापार और परिवहन को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


पहले था 2 लेन

जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल से विदिशा की वर्तमान सड़क 2-लेन था। इस राज्य राजमार्ग की लंबाई 35.11 किमी थी। राजमार्ग SH-18 भोपाल के भानपुर के अयोध्या बाईपास से प्रारंभ होता है और सांची-सलामतपुर जंक्शन पर NH-146 पर समाप्त होता है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिलों से होकर विदिशा को जोड़ती है।

भोपाल से कानपुर के बीच भी बनेगा कॉरिडोर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को यूपी के कानपुर से जोड़नेवाले कॉरिडोर को केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही रोड निर्माण की कवायद तेज हो गई है। भोपाल कानपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। केंद्र सरकार ने परियोजना के लिए 3,589.4 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। कॉरिडोर भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर, सागर जिले से होते हुए छतरपुर जिले के सतई घाट तक जाएगा।