20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मुंबई दिल्ली ट्रेक पर बनेगी चौथी रेल लाइन, सफर में 20 मिनिट कम लगेंगे

mumbai delhi route मध्यप्रदेश में मुंबई दिल्ली ट्रेक पर चौथी रेल लाइन बनेगी। भोपाल रेल मंडल में इसके लिए सर्वे चल रहा है।

2 min read
Google source verification
mumbai delhi route

mumbai delhi route

मध्यप्रदेश में मुंबई दिल्ली ट्रेक पर चौथी रेल लाइन बनेगी। भोपाल रेल मंडल में इसके लिए सर्वे चल रहा है। एक और रेल लाइन बढ़ने से यात्रियों की सुविधा भी बढ़ जाएगी। ट्रेनों की रफ़्तार तेज हो जाएगी जिससे सफर में कम समय लगेगा। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने यह अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि खंडवा से इटारसी, भोपाल होते हुए बीना तक यह रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस मार्ग पर नया रेल ट्रैक बनाया जाएगा। नए ट्रैक से नई ट्रेनें भी बढ़ेंगी।

भोपाल रेल मंडल में बनाई जानेवाली इस चौथी रेलवे लाइन का सर्वे चालू हो चुका है। चौथी रेल लाइन के लिए भोपाल इटारसी, इटारसी खंडवा, भोपाल बीना रूट पर सर्वे किया जा रहा है। इससे पहले इटारसी खंडवा के बीच तीसरी रेल लाइन का सर्वे शुरु हो चुका था।

यह भी पढ़ें: विजयपुर के बहाने- रामनिवास रावत के बढ़ते कद से बीजेपी में किसे दिक्कत, कांग्रेस में भी हो रही कलह

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी के अनुसार सर्वे पूरा होते ही बीना से भोपाल, इटारसी होते हुए खंडवा तक चौथे ट्रैक का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा। यही ट्रैक रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मंगलवार को ​घोषित की गई भुसावल खंडवा के बीच बनाई जा रही चौथी लाइन से जुड़ेगा।

तीसरी रेल लाइन भी पूरी होने की कगार पर
बीना से झांसी तक तीसरी रेल लाइन का काम भी दिसंबर में पूरा हो जाएगा। रेलवे के अनुसार जनवरी 2025 में नया टाइम-टेबल लागू होते ही कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। भोपाल से आने जानेवाली 34 ट्रेनों के सफर में औसतन 20 मिनिट कम हो जाएंगे।

एलएचबी कोच वाली ट्रेनें दिल्ली से भोपाल के बीच औसतन 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जाएंगी जबकि शताब्दी और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक हो जाएगी। अभी ट्रेनें 110 की औसत स्पीड से ही चल रहीं हैं।