
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो वायरल होने के अगले दिन उन्होंने मंगलवार को सफाई दी। कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने के समय मंच पर कमलनाथ और दिग्विजय का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने हास-परिहास के बीच एक-दूसरे पर कटाक्ष भी किए।
कमलनाथ ने दिग्विजय से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने इनको कुछ समय पहले पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो ये थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए। ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज भी वैलिड है। मेरी गलती हो या नहीं, गाली खानी ही है। इस पर दिग्विजय ने तपाक से पूछा 'भैया, ए फॉर्म और बी फॉर्म में पीसीसी चीफ के दस्तखत होते हैं, तो कपड़े किसके फटने चाहिए। गलती कौन कर रहा है, ये भी पता होना चाहिए। अब शंकरजी का काम यही है विष पीने का, तो पीएंगे।'
कमलनाथ ने कहा- मैंने मजाक किया था। इस पर नाराज नहीं होना चाहिए। दिग्विजय का ट्वीट- हम दोनों में मतभेद हैं पर मनभेद नहीं। कमलनाथ जी से मेरा पारिवारिक रिश्ता 1980 से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन मनभेद नहीं रहे।
छिंदवाड़ा में नकुल ने की तीन प्रत्याशियों की घोषणा
सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनाव की कमान संभाल ली है। उन्होंने परासिया में सभा में सोहन वाल्मिकी, अमरवाड़ा में कमलेश शाह और पांढुर्ना में नीलेश उइके को कांग्रेस प्रत्याशी बताया। उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के बारे में वे बोले, दशहरा से पहले आ जाएगी।
Updated on:
18 Oct 2023 11:20 am
Published on:
18 Oct 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
