29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मैंने दिग्विजय को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है…,

मंच पर कमलनाथ और दिग्मविजय के बीच जेदार सियासी संवाद, कपड़े तो फटेंगे ही, गाली भी खाओ और विष भी पीना पड़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 18, 2023

kamal1.png

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो वायरल होने के अगले दिन उन्होंने मंगलवार को सफाई दी। कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने के समय मंच पर कमलनाथ और दिग्विजय का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने हास-परिहास के बीच एक-दूसरे पर कटाक्ष भी किए।

कमलनाथ ने दिग्विजय से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने इनको कुछ समय पहले पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो ये थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए। ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज भी वैलिड है। मेरी गलती हो या नहीं, गाली खानी ही है। इस पर दिग्विजय ने तपाक से पूछा 'भैया, ए फॉर्म और बी फॉर्म में पीसीसी चीफ के दस्तखत होते हैं, तो कपड़े किसके फटने चाहिए। गलती कौन कर रहा है, ये भी पता होना चाहिए। अब शंकरजी का काम यही है विष पीने का, तो पीएंगे।'

कांग्रेस की पहली लिस्ट के बाद कमलनाथ-दिग्विजय ने कही एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात, देखें वीडियो
कमलनाथ बोले - आप दिग्विजय-जयवर्धन के कपड़े फाड़िए, वीडियो हो गया वायरल

कमलनाथ ने कहा- मैंने मजाक किया था। इस पर नाराज नहीं होना चाहिए। दिग्विजय का ट्वीट- हम दोनों में मतभेद हैं पर मनभेद नहीं। कमलनाथ जी से मेरा पारिवारिक रिश्ता 1980 से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन मनभेद नहीं रहे।

छिंदवाड़ा में नकुल ने की तीन प्रत्याशियों की घोषणा

सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनाव की कमान संभाल ली है। उन्होंने परासिया में सभा में सोहन वाल्मिकी, अमरवाड़ा में कमलेश शाह और पांढुर्ना में नीलेश उइके को कांग्रेस प्रत्याशी बताया। उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के बारे में वे बोले, दशहरा से पहले आ जाएगी।