5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi : ऐसा भक्त कहीं नहीं, घर के किसी कोने में नहीं शो पीस, हर जगह गणेश जी का वास

Ganesh Chaturthi: Interesting News of Lord Ganesha Statue Collection : ये प्रतिमाएं किसी एक जगह की नहीं बल्कि कई शहरों और राज्यों की हैं। दरअसल ये जहां भी जाते हैं वहां से गणपति जी की एक प्रतिमा जरूर लाते हैं। यही वजह है कि इनके घर में आपको गणति जी तो दिखाई देंगे लेकिन इससे अलग और कोई शोपीस नहीं मिलेगा।

2 min read
Google source verification
ganesh_chaturthi_ganesh_ji_ke_is_bhakt_ke_pass_hai_bees_hazar_se_bhi_zyada_ganpati_pratima_interesting_news.jpg

Ganesh Chaturthi: Interesting News of Lord Ganesha Statue Collection : आपने सुना होगा कि कोई पुराने नोट या सिक्के जमा करने का शौकीन होता है, तो कोई पुराने डाक टिकट का, कोई ट्रेडिशनल चीजों को लेकर क्रेजी होता है। मैंने तो एक बार ऐसी महिला के बारे में भी सुना था जिन्हें हर नई जगह से पत्थर कलेक्ट करने का शौक था। लेकिन मप्र के इस शख्स को गणेश जी की प्रतिमाएं रखने का शौक है। शौक इस कदर कि इनके पास 10 या 20 नहीं बल्कि हजारों गणेश प्रतिमाओं का कलेक्शन है। ये प्रतिमाएं किसी एक जगह की नहीं बल्कि कई शहरों और राज्यों की हैं। दरअसल ये जहां भी जाते हैं वहां से गणपति जी की एक प्रतिमा जरूर लाते हैं। यही वजह है कि इनके घर में आपको गणति जी तो दिखाई देंगे लेकिन इससे अलग और कोई शोपीस नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें :Ganesh Chaturthi : बिजनेस में तरक्की और सुख-समृद्धि के लिए गणेश स्थापना के बाद जरूर कर लें ये काम
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi : स्थापना से पहले जान लें ये जरूरी बातें... वरना आपसे खुश नहीं नाराज होकर जाएंगे गणपति बप्पा

जानें कौन हैं ये

गणेश जी के ऐसे भक्त का नाम है लालपुरा निवासी होटल व्यवसायी रामकृष्ण भावसार। जिन्होंने बप्पा की हर तरह की प्रतिमाएं अपने घर में रखी हुई हैं। अपने परिवार या दोस्तों के साथ ये कहीं भी घूमने जाते हैं या किसी पारिवारिक आयोजन में भी शामिल होते हैं, तो उस शहर से बप्पा की सबसे सुंदर प्रतिमा खरीदना नहीं भूलते। पिता से मिली प्रेरणा रामकृष्ण कहते हैं कि पहले उनके पिता दिवंगत आनंदीलाल भावसार प्रतिमाएं खरीदकर लाते थे, और उन्हीं की प्रेरणा से आज वे भी इस क्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि इनके यहां मप्र के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उप्र, राजस्थान के कई शहरों की आकर्षक प्रतिमाएं उपलब्ध हैं। रामकृष्ण के पास आज 20 हजार से ज्यादा प्रतिमाएं हैं। इन प्रतिमाओं की सुंदरता देखते ही आपका मन मोह लेती है।


ये भी पढ़ें :
Hartalika Teej : इस गांव के लिए अपशकुनी है सावन का महीना, हरतालिका तीज पर मनाई जाती है राखी
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi : इस गणेश मंदिर में सिंजारा महोत्व पर मेहंदी का प्रसाद, किस्मत चमकाने श्रद्धालु सालभर करते हैं इंतजार