8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Garba Celebration: शिल्पा शिंदे को देखने उमड़े दर्शक, गरबा प्रेमियों संग लगाए ठुमके

Patrika Bhojpal Garba Mahotsav:  राजधानी भोपाल के भेल जबूरी मैदान में चल रहे पत्रिका, भोजपाल गरबा महोत्सव में गुरुवार रात टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के मंच पर पहुंचते ही आयोजन में चार चांद लग गए। पूरे गरबा पंडाल में भाभी जी, भाभी जी की आवाज गूंज उठी। उत्साह इतना था कि बारिश भी लोगों का जोश कम नहीं कर पाई।

2 min read
Google source verification
Patrika Bhojpal Garba Mahotsav

Patrika Bhojpal Garba Mahotsav (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Patrika Bhojpal Garba Mahotsav: राजधानी भोपाल के भेल जबूरी मैदान में चल रहे पत्रिका, भोजपाल गरबा महोत्सव में गुरुवार रात टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के मंच पर पहुंचते ही आयोजन में चार चांद लग गए। पूरे गरबा पंडाल में भाभी जी, भाभी जी की आवाज गूंज उठी। उत्साह इतना था कि बारिश भी लोगों का जोश कम नहीं कर पाई। बरसते पानी में शिल्पा शिंदे के साथ लोगों ने जमकर गरबा खेला। मुय अतिथि कार्यपालक निदेशक भेल प्रदीप कुमार उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि टीयू सिंह जीएम एचआर भेल, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

गरबा महोत्सव(Garba Celebration In Bhopal) में पत्रिका मुख्य मीडिया पार्टनर और विमल इलायची मुय स्पांसर है। पत्रिका, भोजपाल गरबा महोत्सव में शिल्पा शिंदे के आने की खबर से ही गरबा प्रेमियों और दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह था। महोत्सव में जैसे ही ’अंगूरी भाभी’ मंच पर पहुंचीं, लोगों की भीड़ एक झलक पाने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए उमड़ पड़ी।

देखें वीडियो

गरबा की धुन पर शिंदे ने किया नृत्य

दर्शकों का इतना प्यार देखकर शिल्पा शिंदे भी खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने न केवल अपने अंदाज़ से सबका दिल जीता, बल्कि गरबा करने आए प्रतिभागियों और गरबा प्रेमियों के साथ मिलकर जमकर धमाल मचाया। शिल्पा शिंदे ने पारंपरिक गरबा की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इससे पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर गया। उन्होंने गरबा में शामिल हुए परिवारों और युवाओं के साथ मिलकर नृत्य किया, जिससे मंच और मैदान का माहौल पूरी तरह से जीवंत हो उठा।

गरबा के रंग में रंगी अभिनेत्री

भोजपाल गरबा महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी महोत्सव में मनोरंजन और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शिल्पा शिंदे जैसी लोकप्रिय हस्ती की मौजूदगी ने इस उत्सव के आकर्षण को दोगुना कर दिया है। शिल्पा शिंदे के चाहने वालों के लिए यह एक यादगार रात बन गई, जब उन्होंने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को गरबा के रंग में रंगा देखा।

तीसरे दिन के प्रमुख विजेता

  • बेस्ट किड्स: आराध्या बघेल
  • बेस्ट कपल: कृष्णा ललिता
  • बेस्ट पगड़ी: संगत सिंह ठाकुर
  • बेस्ट कस्ट्यूम (फीमेल): नेहा सोनी
  • बेस्ट कस्ट्यूम (मेल): मोहन डंगेला
  • बेस्ट डांसर (मेल): रीतेश खटीक
  • बेस्ट डांसर (फीमेल): दीपिका त्रिवेदी
  • बेस्ट ग्रुप कॉमन: पाण्डेय सिस्टर्स और उनकी टीम

रोजाना इनाम

आयोजन समिति हर दिन गरबा प्रेमियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम दे रही है। इससे प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा और जोश बढ़ गया है। बड़ी संया में लोग हर शाम पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर माता रानी के भक्ति गीतों पर तालियों की गूंज के बीच थिरक रहे हैं। भोपाल गरबा महोत्सव समिति और मोबाइल गैजेट्स पिपलानी की ओर से कई श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।