
हमेशा 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस यहां करा लें पंजीयन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहनों से किए वादे को पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है। अब लाडली बहनों को हर बार गैस सिलेंजर सिर्फ 450 रुपए में ही मिलेगा। खास बात ये है कि, उन्हें ये छूट सावन के महीने में ही लिए गए गैस सिलेंडर पर दे दी जाएगी। यानी जिन बहनों ने 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच गैस सिलेंडर लिया है। वो सब भी सरकार की ओर से दी जा रही छूट की हकदार होंगी।
इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि, मेरी प्रिय लाड़ली बहनों, मैंने रक्षाबंधन के अवसर पर कहा था कि, सावन के महीने में आपको गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा और बाद में इसे पर्मानेंट कर दिया जाएगा। आज आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि, हमने इसे प्रदेश में लागू कर दिया है। अब मेरी सभी लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
योजना का लाभ ऐसे पाएं
इस दौरान नुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का लाभ पाने का तरीका बताते हुए कहा कि, 'मेरी बहनों, इसका लाभ लेने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। पहले से ही गैस कनेक्शनधारी बहनों को ही इसका लाभ मिलेगा और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को भी इसका लाभ मिलेगा। योजना में पंजीयन के लिए सिर्फ एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी से होगा। लाडली बहना योजना में बहनों ने जिन केंद्रों पर पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर इसका भी पंजीयन होगा। आपके पंजीयन की जानकारी 25 सितंबर को पोर्टल पर प्रदर्शित कर दी जाएगी, साथ ही आपको शिकायत की सुविधा भी मिलेगी।' सीएम ने आगे बताया कि, बहनों को गैस सिलेंडर विक्रय दर पर ही खरीदना होगा और अंतर की राशि बहनों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।'
Published on:
17 Sept 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
