MP News: बढ़ती साइबर ठगी के बीच यह खबर थोड़ी राहत देने वाली है। प्रदेश में 2025 के शुरुआती तीन महीनों जनवरी से अप्रैल तक 251 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई है। हालांकि यह रकम बीते वर्षों से ज्यादा है पर लगातार अभियान और प्रचार-प्रसार से लोग जागरूक हो रहे हैं। इससे समय पर खाते होल्ड कराने का आकड़ा छह गुना हो गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब साइबर पुलिस ने ठगी का 24त्न यानी 60 करोड़ रुपए ठगों के खाते में जाने से पहले ही होल्ड कर दिए। 2024 में 28५ करोड़ में से सिर्फ 10 प्रतिशत रकम ही होल्ड हो पाई थी।
प्रदेशभर में बढ़ रहे फाइनेंशियल फ्रॉड के बीच राज्य साइबर सेल ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) बनाया है। इसमें 6 सदस्य शामिल हैं, जो बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का जल्द निराकरण कराने पर काम करते हैं। एसओजी टीम बैंक अधिकारियों से भी समन्वय का काम करती है। इनकी साइबर हेडक्वार्टर में तैनाती की है। जरूरत पड़ने पर देशभर में इनकी मूवमेंट करवाई जाती है।
1-मिटिगेशन कॉर्डिनेटर की नियुक्ति साइबर सेल ने अब सीधे दिल्ली से खातों को फ्रीज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर दिल्ली स्थित मिटिगेशन सेंटर में मप्र साइबर सेल की ओर से मिटिगेशन सेंटर कॉर्डिनेटर ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है। यह साइबर ठगी की शिकायतों पर रियल टाइम में खातों को होल्ड कराने का काम करेगा। इससे होल्ड कैपेसिटी ज्यादा तेजी से बढ़ाई जा सकेगी।
2- स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का गठन प्रदेशभर में बढ़ रहे फाइनेंशियल फ्रॉड के बीच राज्य साइबर सेल ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) बनाया है। इसमें 6 सदस्य शामिल हैं, जो बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का जल्द निराकरण कराने पर काम करते हैं। एसओजी टीम बैंक अधिकारियों से भी समन्वय का काम करती है। इनकी साइबर हेडवार्टर में तैनाती की है। जरूरत पडऩे पर देशभर में इनकी मूवमेंट करवाई जाती है।
साइबर सेल ने अब सीधे दिल्ली से खातों को फ्रीज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर दिल्ली स्थित मिटिगेशन सेंटर में मप्र साइबर सेल की ओर से मिटिगेशन सेंटर कॉर्डिनेटर ऑफिसर नियुक्त किया जा रहा है। यह साइबर ठगी की शिकायतों पर रियल टाइम में खातों को होल्ड कराने का काम करेगा। इससे होल्ड कैपेसिटी ज्यादा तेजी से बढ़ाई जा सकेगी।
साल ठगी - होल्ड प्रतिशत की राशि - राशि
2023 - 200 - 14.66 - 7.44
2024 - 285 - 36.06 - 9.34
2025 - 251 - 60.00 - 23.90
(साल 2025 का सिर्फ शुरुआती चार माह का आंकड़ा)
लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसका असर है कि इस साल 60 करोड़ रुपए खातों में होल्ड कराने में सफल रहे।
-प्रणय नागवंशी, एसपी, स्टेट साइबर सेल
Published on:
13 Jun 2025 08:13 am