3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाकाल में भी खजुराहो, भीमबैठका समेत कई स्थलों पर पहुंचे सैलानी, यूनेस्को में शामिल हैं यह स्थल

पर्यटन मूल्यांकन रिपोर्टः यूनेस्को की धरोहरों पर बढ़ा पर्यटकों का रुझान

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 31, 2021

khajuraho.png

good news for tourism industry in corona period increase in tourist numbers

भोपाल। यूनेस्को ( unesco ) की सूची में शामिल विश्व धरोहरों ( world heritage ) पर कोरोना का प्रभाव तो पड़ा है लेकिन इसके बाद भी पर्यटकों का रुझान बना रहा। एक साल के कोरोना काल में इन एतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बनी रही। प्रदेश में यूनेस्को की सूची में शामिल खजुराहो, सांचीं और भीमबैठका में 30 से 45 फीसदी पर्यटक आए।

यह भी पढ़ें KHAJURAHO: आज भी बरकरार इन प्रतिमाओं का रहस्य

पर्यटक मंत्रालय ने यूनेस्को की सूची में शामिल देश की 38 धरोहरों की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की है। इसमें 2019-20 और 2020-21 में आए पर्यटकों की संख्या का तुलनात्मक अध्ययन है। 2021 में 31 जनवरी तक के आंकड़े शामिल हैं। पर्यटन विशेषज्ञ सुनील नोतानी कहते हैं कि कोरोना काल में भी इतने पर्यटकों के आने के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि हम ये भरोसा दिलाने में कामयाब रहे कि वे यहां सुरक्षित हैं। हमारे यहां कोरोना के लिहाज से सारे पैरामीटर का ध्यान पर्यटन स्थलों पर रखा गया। उन्हें यहां देखभाल, साफ-सफाई और सुरक्षा भी नजर आई।

यह भी पढ़ेंः उपलब्धि: यूनेस्को के विश्व धरोहर शहरों में शामिल हुए MP के ये दो शहर

शैलाश्रय देखने आए ज्यादा पर्यटक

खजुराहो में 2019-20 में 2 लाख 76 हजार 738 पर्यटक आए थे। 2020-21 में संख्या 90 हजार 888 रही। यानी कोरोना के बाद भी 30 फीसदी पर्यटकों ने खजुराहो का रुख किया। सांची के बौद्ध स्मारक देखने 2019-20 में 2 लाख 70 हजार 805 सैलानी आए। 2020-21 में 46 हजार 543 यानी 17 फीसदी सैलानी आए। भीम बैठका के शैलाश्रय देखने 2019-20 में 78 हजार 415 पर्यटक आए जो 2020-21 में 45 फीसदी यानी 36 हजार से ज्यादा रहे।

यह भी पढ़ेंः हेलियोडोरस ने बनवाया था गरुड़ ध्वज स्तंभ, लोग कहते हैं 'खाम बाबा'

अन्य विश्व विरासतों में आए पर्यटक













































धरोहर 2019-20 2020-21
ताजमहल51648281033018
लाल किला2291408188435
कुतुम मीनार2306434343733
अजंता गुफाएं29340137974
एलोरा गुफाएं128068737974
फतेहपुर सीकरी65166394108
राजस्थान के किले1087048657470

एक नजर

200 के नोट की खूबसूरती बढ़ाएगा विश्व प्रसिद्ध सांची स्तूप, जारी हुए फीचर्स