31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे राजधानी, स्टेट हैंगर पर CM शिवराज ने किया स्वागत, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अगवानी।

2 min read
Google source verification
News

MP के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल पहुंचे राजधानी, स्टेट हैंगर पर CM शिवराज ने किया स्वागत, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

भोपाल/ मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल गुरुवार सुबह 11.30 बजे अपने पद की शपथ लेंगे। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक राजभवन में उन्हें शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल मंगूभाई बुधवार देर शाम भोपाल पहुंच गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी करने के साथ पुष्पपुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा समेत आाााल अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें ये खास खबर- कभी सुधारा करते थे पंक्चर, अब मोदी सरकार में बने मिनिस्टर, डॉ. वीरेंद्र कुमार से जुड़ी ये बाते बहुत कम ही लोग जानते हैं


शपथ गृहण समारोह में किया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों समेत कुल 100 लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, राजभवन सभागृह में 190 लोगों की व्यवस्थित बैठक की क्षमता है। राजभवन की तरफ से राजनीतिक दलों के प्रमुखों और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को समारोह के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस करेगी एक मुठ्ठी अनाज आंदोलन, सिंधिंया को देंगे लगान, सिंधिया के दौरे के बाद रणनीति तैयार


राष्ट्रपति ने 8 राज्यों में नियुक्त किये नए गवर्नर

आपको बता दें, कि मूल रूप से गुजरात के रहने वाले मंगूभाई छगन भाई को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को 8 राज्यों में नए गवर्नर नियुक्त किये। राष्ट्रपति द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं। नरेंद्र मोदी के हम पहले से साथी थे। उन्होंने हमें जो रास्ता दिखाया, उसी पर हम चलते रहे। समाज सेवा करते रहे और आगे भी चलते रहेंगे।

कांग्रेस ने टाउन हॉल में किया धरना प्रदर्शन - video