20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशखबरी! एमपी के दो लाख युवाओं की नौकरी पक्की, सीएम का बड़ा एलान

Government Job Alert in MP: एमपी में जल्द शुरू होगी एडवांस प्रमोशन की प्रक्रिया, साल में दो बार डीपीसी, दो लाख पद होंगे खाली, इन पदों पर शुरू की जाएगी भर्ती

Government Job Alert
Government Job Alert in MP (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Government Job Alert: मोहन कैबिनेट ने मंगलवार को मप्र लोकसेवा पदोन्नति नियम 2025 (Advance Promotion Policy 2025) स्वीकृत कर अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कार्यकाल का ऐतिहासिक निर्णय लिया। प्रदेश में 2016 से पदोन्नति के रास्ते बंद थे। नौ साल बाद 4.50 लाख शासकीय सेवकों को पदोन्नति मिलनी शुरू होगी। साल में दो बार डीपीसी होगी। 2025 में यह जून-जुलाई और सितंबर-अक्टूबर में होगी। इसके बाद अधिकारी, कर्मचारियों का ओहदा बढ़ जाएगा।

दो लाख पद होंगे खाली

दो साल में प्रक्रिया पूरी होते ही नीचे के 2 लाख पद खाली (2 lakh post will be Vacant)हो जाएंगे। इतने ही पदों पर युवाओं को अगले 4 साल में पक्की नौकरी (Confirmed Job)मिलेगी। मोहन सरकार के इस निर्णय से न सिर्फ अधिकारी, कर्मचारियों का ओहदा बढ़ेगा, बल्कि सीधे तौर पर उनके परिवार का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। 2 लाख बेरोजगारों को नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे।

459 नई आंगनबाड़ी खुलेंगी, कई पदों के सृजन को मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट में 459 नए आंगनवाड़ी खोलने, इनके लिए सहायिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर के पद सृजित करने को मंजूरी दी। नए जिले पांढुर्ना, मैहर और मऊगंज में जिला कोषालय कार्यालय स्थापित करने, उनके लिए पद सृजित करने को स्वीकृति मिली। बिजली कंपनियों के अधोसंरचना विकास के लिए 5163 करोड़ रुपए का अनुमोदन दिया।

जिसे लेकर 9 साल पहले शुरू हुआ विवाद, वह यथावत रहेगा

पदोन्नति में आरक्षण पर 9 साल पहले शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय विवाद शुरू हुआ। कर्मचारी दो हिस्सों में बंटे। सपाक्स का समर्थन करने वाले कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण की खिलाफत कर रहे थे तो अजाक्स का समर्थन करने वाले कर्मचारी इसे संवैधानिक अधिकार बताकर जारी रखने की पैरवी कर रहे थे। मोहन सरकार के नए पदोन्नति नियम में पदोन्नति में आरक्षण जारी रखा है। आरक्षित वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा, जो एससी वर्ग के लिए 16 व एसटी के लिए 20 फीसद होगा। पहले इनकी ही पदोन्नति होगी, उसके बाद अनारक्षित वर्ग के शासकीय सेवकों की बारी आएगी। ये पूर्व की तरह मैरिट के आधार पर अनारक्षित वर्गों में भी शामिल हो सकेंगे। सबसे अंत में अनारक्षित वर्ग के शासकीय सेवकों को पदोन्नत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मस्टरकर्मी से उद्यान प्रभारी बना चेतन पाटिल निकला करोड़ों का आसामी, कई बड़े घोटाले होंगे उजागर

ये भी पढ़ें: पत्रिका की खबर के बाद ऊर्जा मंत्री की दो टूक…जो काम नहीं कर रहे बदल दो उन्हें