1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयाबीन पर सरकार देगी 2000 का अनुदान, जानिए कितने में पड़ेगा बीज

सभी फसलों के बीज की कीमत हुई तय  

2 min read
Google source verification
soya.jpg

सभी फसलों के बीज की कीमत हुई तय

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोयाबीन के प्रमाणित बीज की दर तय कर दी गई है। इस पर सरकार 2000 रुपए का अनुदान भी देगी। किसानों की सुविधा के लिए 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज सुरक्षित रख लिया गया है। राज्य सरकार ने इसी तरह अन्य फसलों के बीज की कीमत भी तय कर दी है. पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है। राज्य में 15 जून के आसपास पहली बारिश के तुरंत बाद बोवनी का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार अनुदान की राशि किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए नहीं दी जाएगी- किसानों को सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से दिए जाने वाले बीजों की दर तय कर दी गई है। किसानों को नकद में दिया जानेवाला बीज ऋण पुस्तिका में दर्ज कराना होगा। बीज वितरण पर अनुदान की पात्रता केवल मध्यप्रदेश के किसानों को ही मिलेगी। बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अनुदान की राशि किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए नहीं दी जाएगी। बीज संस्थाओं को अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेचने की छूट है। इसके साथ ही पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है।

इसके अनुसार तिल का बीज 9100, रामतिल 6950, सोयाबीन का बीज 7500, छिलकायुक्त मूंगफली का 5600, मूंग 7300, उड़द 6450, अरहर का प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा। साथ ही सुगंधित धान का प्रमाणित बीज 2600, मोटा धान 2000, पतला धान 2500, मक्का 2000, हाइब्रिड मक्का 9000 , ज्वार 2500, कोदो का बीज 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा.

बीज और अनुदान
प्रमुख फसल की प्रति क्विंटल बीज दर - अनुदान (रुपए)
तिल- 8,800-- 4,000
सोयाबीन- 8,100-- 2,000
मूंगफली- 4,200-- 4,000
धान मोटी- 2,500-- 2,000
धान पतली-3,000-- 2,000
धान सुगंधित- 4,100-- 1,000
मक्‍का-1,600-- 3,000
मक्‍का हाइब्रिड-8,700-- 3,000
ज्वार- 2,800-- 3,000
मूंग- 5,400-- 5,000
अरहर- 4,500-- 5,000
उड़द- 4,500-- 5,000