1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णा गौर का बयानः जनता चाहती है कि मैं मंत्री पद की शपथ लेकर विधानसभा में बैठूं

भोपाल की गोविंदपुरा विधायक गौर बोलीं- मोदी की गारंटी, बहनों का भरोसा के कारण चुनाव में मिली जीत...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 11, 2023

krishna-gaur-govindpura-news.png

,,,,

गोविंदपुरा से दूसरी बार बंपर वोटों से जीतीं पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की पुत्रवधू कृष्णा गौर ने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी की गारंटी एवं लाड़ली बहनों के भरोसे को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार नई सरकार में मैं मंत्री बनूं ये संगठन तय करेगा, लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं की इस बार प्रबल इच्छा यही है।

दूसरी बार जीत: गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर लगतार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीती हैं। उन्होंने कांग्रेस के रविंद्र साहू को 106668 वोटों के बड़े अंतर से हराया। कृष्णा ने 173159 वोट हासिल किए।

पेश है कृष्णा गौर से बातचीत के प्रमुख अंश....।

एक लाख से ज्यादा वोट मिलने की आखिर क्या वजह मानती हैं?

इस बार जनता को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकर अपनी गारंटी दी। लाड़ली बहना योजना का इतना ज्यादा असर हुआ जिसकी उम्मीद नहीं थी। मेरी जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और लाड़ली बहनों का भरोसा है।

कांग्रेस ने आपके परिवार पर गोविंदपुरा में परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया?

विपक्ष ने परिवारवाद को मुद्दा बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यह दो दिन से ज्यादा नहीं चल पाया। चुनाव शुरू और खत्म होने तक जनता ने बता दिया कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में परिवारवाद की नहीं विकास की राजनीति की जाती है।

गोविंदपुरा का प्रतिनिधि मंत्री बनता रहा है। क्या आपको मौका मिलेगा?

बाबूजी के जमाने से गोविंदपुरा विधानसभा का प्रतिनिधि सरकार में मंत्री बनता आया है। जनता ने इस बार भरपूर भरोसा जताया है। मैं मंत्री बनूंगी कि नहीं यह निर्णय संगठन लगा लेकिन इस बार गोविंदपुरा की जनता की यह प्रबल इच्छा भी है कि मैं मंत्री पद की शपथ लेकर विधानसभा में बैठूं।

कांग्रेस का आरोप है कि ओबीसी के नाम पर जातिवाद फैलाया जा रहा है?

कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया है। आयोग, समितियों की अनुशंसाओं का पालन कांग्रेस के जमाने में नहीं हुआ। भाजपा सरकार आने के बाद ओबीसी वर्ग को लगातार मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

महिला आरक्षण बिल पारित हो गया है, इससे आप क्या परिवर्तन देखती हैं?

बिल लागू होने का फायदा आधी आबादी को मिलेगा। विकास के निर्णयों में शामिल रहेंगी।

यह भी पढ़ेंः

मुख्यमंत्री चयन से पहले भोपाल में पीएम मोदी, सभी हो गए हैरान!
आज का सबसे बड़ा सवाल, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? शिवराज, तोमर या प्रहलाद...।