8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP में बनेगा ‘ग्रीनफील्ड हाईवे’, 6-लेन सड़क, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग, 42 गांवों को होगा फायदा

MP News: भोपाल में हुए सेमिनार के बाद केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 20 हजार हजार करोड़ से अधिक सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी।

2 min read
Google source verification
greenfield highway

greenfield highway (Photo Source- freepik)

MP News: मध्यप्रदेश में सड़क नेटवर्क के बड़े विस्तार की घोषणा जबलपुर में हुए कार्यक्रम में की गई थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4,250 करोड़ की 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इसमें देश का सबसे बड़ा दमोह नाका-रानीताल मदनमहल मेडिकल हल मेडिकल रोड फ्लायओवर शामिल है।

गडकरी ने बताया था कि मध्यप्रदेश में सड़क के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की सड़क भोपाल से जबलपुर के बीच 255 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा की गई थी। इसके अलावा लखनादौन रायपुर 4 लेन कॉरिडोर, इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और कई 4 व 6 लेन सड़कों को मंजूरी दी गई। टाइगर कॉरिडोर के तहत जबलपुर से चांधवगढ़ तक 4 लेन सड़क भी बनाई जाएगी।

200 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

भोपाल में हुए सेमिनार के बाद केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 20 हजार हजार करोड़ से अधिक सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी। एनएचएआई के तहत 612 किमी कमी लंबाई की परियोजनाओं पर 13,658 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें बैतूल खंडवा, देशगांव-खरगोन, ग्वालियर सिटी बायपास, जबलपुर-दमोह और रीवा-सीधी सड़क शामिल हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय के तहत 616 किलोमीटर की परियोजनाओं पर 6,745 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

इकोनॉमिक कॉरिडोर 4 लेन होगा

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4 लेन में अपग्रेड करने के लिए घोषणा के तहत 3,589.4 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। यह अपग्रेडेशन भोपाल, विदिशा, ग्यारसपुर, सताईघाट और कैमाहा पैकेजों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इससे यात्रा समय कम होगा। इसी के साथ मंडला-नैनपुर मार्ग के लिए 592 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी गई है। यह परियोजना बुंदेलखंड विकास पथ का अहम हिस्सा है।
इससे लगभग 42 गांवों को फायदा होगा।

5800 करोड़ की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं मंजूर

धार जिले के बदनावर में बीते साल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5,800 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। गडकरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मांग पर 12 हजार करोड़ से 400 किलोमीटर लंबाई की 6 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी।

कार्यक्रम में उज्जैन-यदनावर 4 लेन सड़क, उज्जैन गरोठ ग्रीनफील्ड हाईवे, संदलपुर-नसरुल्लागंज 4 लेन सड़क सहित कई फ्लायओवर और अंडरपास का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए मजबूत रोड नेटवर्क प्रदेश की प्राथमिकता है और नई परियोजनाओं के लिए केंद्र से लगातार मांग की जाती रहेगी।