
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी गुजरात हिमाचल के चुनावों का असर देखने को साफ मिल रहा है। इसी के चलते सोमवार को सुबह से ही दोनों बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता टीवी के सामने ही बैठे दिखें। एक ओर जहां भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर निश्चिंत दिखने के साथ ही रुझानों को देखने के बाद थोड़े गंभीर हो गए।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी चुनाव के परिणामों को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इन चुनावों में भी खासकर गुजरात के परिणामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्सूक दिखे। वहीं आ रहे रुझानों के बाद जहां कांग्रेसियों में कुछ हद तक निराशा देखने को मिली, लेकिन अपनी पार्टी की बढ़त को लेकर वह काफी संतुष्ट दिखाई दिए।
ऐसे समझे पूरा मामला:
दो महीने के सियासी घमासान के बाद गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार सुबह से घोषित होने शुरू हो गए। वहीं जानकारों के अनुसार गृह राज्य होने के कारण यह न सिर्फ मोदी और अमित शाह के लिए गुजरात में प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी हुई है, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले सब कुछ झोंकने वाले राहुल गांधी की साख भी दांव पर है।
कई जगह उमड़ी भीड़:
चुनावों के परिणामों को जानने के लिए शहर के कई स्थानों पर दोनों पार्टियों के समर्थक जमा हैं। वहीं भाजपा के कार्यकर्ता तो आ रहे रुझानों को देखते हुए, पटाखे चलाने तक के बंदोबस्त में भी लग गए हैं। वहीं जीत की खुशी को लेकर भाजपाई अन्य तैयारियों पर भी ध्यान दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आशा है कि अंतिम रिजल्ट आने तक कांग्रेस आगे आ जाएगी। नहीं तो सीटों में मिली बढ़त भी उनके लिए एक अच्छा संकेत होगा।
जीत के मायने
जानकारों का मानना है कि यदि बीजेपी ने 2012 से भी बड़ी सफलता हासिल कर 120 से ज्यादा सीटें जीती तो मोदी ब्रैंड मजबूत होगा। गुजरात मॉडल ऑफ डिवेलपमेंट या जीएसटी पर सभी सवाल खत्म हो जाएंगे। यह राहुल के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। कांग्रेस को 2012 में 61 सीटें मिली थीं। यदि इससे कम मिलती हैं तो फिर यह हार समूचे विपक्ष का मनोबल तोड़ देगी, जिसका असर आने वाले चुनावों पर भी पड़ेगा।
इसी बीच चुनावों के रुझानों के बीच MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का बयान आया है कि भाजपा गुजरात हिमाचल में सरकार बना रही है। इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है।
यहां भीड़ वहां सन्नाटा:
चुनावों के आ रहे रुझानों के बीच भोपाल स्थित दोनों पार्टियों के कार्यालयों में जहां भाजपा कार्यालय में समर्थकों व कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ लगे होने के साथ ही वे जीत की खुशी सेलिब्रेट करने के लिए तैयारी में जुटे दिखे। वहीं कांग्रेस कार्यालय में इस दौरान सन्नाटा पसरा हुआ था।
अंतर कम हुआ तो...
बीजेपी गुजरात जीतती है, पर जानकारों का कहना है कि यदि जीत का अंतर 2012 से कम हुआ और कांग्रेस सीटें बढ़ाने में सफल हुई तो भी मोदी की अगुआई वाली बीजेपी के लिए राहत की बात होगी। पर कांग्रेस कुछ उम्मीदें लेकर जा सकती है, क्योंकि इससे पार्टी को 2019 के लिए उम्मीद की किरण दिखेगी। वहीं 2014 में आम चुनाव में राज्य की सभी 26 सीटें बीजेपी जीती थी। ऐसी स्थिति में बीजेपी सीएम को बदल सकती है।
वहीं ताजा सामने आ रहे रुझानों से लगता है, गुजरात पर भाजपा का ही कब्जा रहेगा, लेकिन पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार कांग्रेस की सीटें बढ़ती हुई भी दिख रहीं हैं।
यदि कांग्रेस ने पलट दिया तख्ता
वहीं कुछ का यह भी कहना है कि बहुत ज्यादा सीटों का अंतर नहीं होने से कभी भी गिनती के दौरान स्थिति बदल सकती है, ऐसे में यदि कांग्रेस यदि बीजेपी को लगातार छठी बार सत्ता में आने से रोकती है, तो यह राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा।
इससे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने कई गंभीर सवाल खड़े होंगे। राहुल मजबूत विपक्षी नेता के रूप में उभरेंगे, क्योंकि अन्य दल भी उनके साथ खड़े होंगे। फिर राजनीति में बहुत सारे घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।
भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारियां:
लगतार आ रहे चुुनाव रुझानों के बीच भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
Published on:
18 Dec 2017 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
