
Scalp Psoriasis: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कैल्प सोरायसिस से ग्रसित 21 साल के युवक का AIIMS के आयुष विभाग में सफल इलाज किया गया। जिससे उसके सिर पर एक बार फिर घने बाल लौट आए। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार युवक एक साल से तेजी से कम होते बाल के साथ सिर में घाव और पपड़ी जमने की समस्या से परेशान था। जिसके चलते दो माह पहले ओपीडी में पहुंचा था। यहां मरीज की जांच में स्कैल्प सिरोसिस की समस्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसका हौम्योपैथी दवाओं से इलाज शुरू किया गया।
आयुष विभाग के होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार दीक्षित ने बताया कि रोगी के सिर की जांच की गई। जिसमें पाया कि लंबे समय तक सिर पर पपड़ी जमने से घाव हो गए, जो बाल झड़ने का कारण बन गया। डॉ. दीक्षित के अनुसार दो महीने इलाज चला। जिसके बाद मरीज कि स्थिति में सुधर देखा गया। सिर से पपड़ी (प्लाक) पूरी तरह से समाप्त हो गई। इसके साथ ही नए बाल फिर से आने लगे। मरीज का उपचार अभी भी जारी है दवा के अलावा, रोगी को सिर की अच्छी स्वच्छता बनाए रखने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है।
स्कैल्प सोरायसिस एक त्वचा विकार है। जिसमें स्कैल्प पर मोटी, पपड़ीदार पट्टिकाएं होती हैं। जो माथे, गर्दन के पीछे और कानों के आस-पास तक फैल सकती हैं। यह खुजली, बेचैनी और शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं। जो व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। गंभीर मामलों में यह बालों के झड़ने और अन्य संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
Updated on:
13 Jul 2024 10:11 pm
Published on:
13 Jul 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
