28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Teacher’s Day 2023: दुनिया भर में अलग-अलग तारीख को मनाते है Teacher’s Day, कहीं 27 तो कहीं 5 अक्टूबर

Happy Teacher's Day 2023: भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। रोचक बात यह है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है, लेकिन सभी ने इसके लिए एक अलग दिन निर्धारित किया है।

2 min read
Google source verification
7_1.jpg

Happy Teacher's Day 2023

कुछ देशों में इस दिन अवकाश रहता है, तो कहीं-कहीं यह कामकाजी दिन ही रहता है। भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे, राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है। यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था। वर्ष 1994 से इसे मनाया जा रहा है।

10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया

शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्त्व के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्यक से इसकी शुरुआत की गई थी। चीन में वर्ष 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरुआत की गई थी। चीन सरकार ने सन् 1932 में इसे स्वीकृति दी। बाद में सन् 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, लेकिन वर्ष 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया। वर्ष 1985 में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो।

अलग-अलग तारीख को मनाते है दुनिया में

रूस में वर्ष 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा। सन् 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाने लगा। अमरीका में मई के पहले मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित है। थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यहां 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी। पहला शिक्षक दिवस वर्ष 1957 में मनाया गया था।

इस दिन यहां स्कूलों में अवकाश रहता है। तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहां के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी। मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस खास दिन को ‘हरि गुरू’ कहते हैं। ईरान में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

रोचक जानकारी....

-पड़ोसी देश नेपाल में शिक्षक दिवस आषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह दिन जुलाई के मध्य में आता है। इस दिवस को धार्मिक भावना के साथ मनाया जाता है और इसे ‘गुरु पूर्णिमा’ कहते हैं।

-दक्षिण कोरिया में 15 मई को शिक्षकों के प्रति आभार जताया जाता है। यहां यह आयोजन वर्ष 1963 से शुरू हुआ। इसे रेडक्रॉस के सदस्यों ने शुरू किया था, जो अस्पतालाें में बीमार पूर्व शिक्षकों से मिलने पहुंचते थे। हालांकि वर्ष 1973 से 1982 के बीच इस समारोह पर रोक लगा दी गई थी। पर बाद में इसे दोबारा शुरू किया गया। आज भी कोरिया में परम्परा के अनुसार छात्र अपने शिक्षकों को गुलनार का फूल उपहारस्वरूप देते हैं।

-अर्जेंटीना में भी वहां के सातवें राष्ट्रपति डोमिंगो फोस्तिनो सारमिथेन्तो की याद में उनकी पुण्यतिथि 11 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया शाता है।

-ब्रुनेई में वहां के 28वें शासक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन तृतीय के जन्मदिन 23 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सुल्तान को आधुनिक ब्रुनेई का निर्माता भी कहा जाता है। उन्होंने ही देश में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की नीति को लागू किया था।