25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hariyali Teej Make up Tips: हरियाली तीज पर कुछ ऐसा मेकअप लुक आपको बना देगा सबसे खूबसूरत…

नए जमाने में बदले ट्रेंड में इस दिन महिला पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती हैं और सबसे अच्छा दिखने का क्रेज भी उनमें नजर आता है। तो अगर आप भी इस हरियाली तीज के दिन को लेकर क्रेजी हो रही हैं और सोच रही हैं कि कैसे सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें यहां ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा मिश्रा आपको बता रही हैं हरियाली तीज पर सबसे जुदा दिखने का अंदाज...

3 min read
Google source verification
hariyali_teej_par_dikhe_sabse_khubsoorat.jpg

,,

अगस्त का महीना शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास है। इस महीने को खास बना रही है हरियाली तीज। जीहां महिलाओं के लिए हरियाली तीज व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हरियाली तीज व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस हरियाली तीज व्रत पर्व पर भी भगवान शिव और पार्वती जी की विधि-विधान से पूजा पाठ की जाती है। इस बार हरियाली तीज का यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। आपने भी इस हरियाली तीज व्रत की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। क्योंकि इस महिलाएं 16 शृंगार कर तैयार होती हैं। नए जमाने में बदले ट्रेंड में इस दिन महिला पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती हैं और सबसे अच्छा दिखने का क्रेज भी उनमें नजर आता है। तो अगर आप भी इस हरियाली तीज के दिन को लेकर क्रेजी हो रही हैं और सोच रही हैं कि कैसे सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें यहां ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा मिश्रा आपको बता रही हैं हरियाली तीज पर सबसे जुदा दिखने का अंदाज...

फिलहाल शॉपिंग में बिजी

महिलाएं हरियाली तीज में सजने संवरने की होड़ में महिलाएं फिलहाल शॉपिंग में लगी हैं। साड़ी या अन्य ड्रेस खरीद रही हैं। नई साड़ी या ड्रेस के सााि ही मेकअप लुक को लेकर परेशान भी नजर आ रही हैं। तो आइए आगे जानें कैसे करें मेकअप कि दिखें सबसे खूबसूरत...

Make up tips on Hariyali Teej

फाउंडेशन

इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी डार्क फाउंडेशन पसंद नहीं होता है। ऐसे में अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन चुनें।

ये भी पढ़ें: Lifestyle Changing Tips in hindi: कैंसर सेल्स को बहुत पसंद है मीठा, जानें चीनी कैसे बढ़ाती है खतरा...

हल्के रंग की ड्रेस पर लाल लिपस्टिक का यूज अगर आप तीज के दिन 16 शृंगार कर रही हैं लेकिन आपकी साड़ी या ड्रेस का कलर लाइट है, तो रेड कलर की लिपस्टिक लगाना न भूलें। ये आपके चेहरे को फ्रेश और ब्यूटीफुल बनाए रखेगी।

ग्रीन साड़ी के साथ ऐसे करें मेकअप

अगर आप ग्रीन कलर की साड़ी या ड्रेस पहन रही हैं तो लाइट मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा। दरअसल ग्रीन कलर एक डार्क कलर है इसलिए लाइट मेकअप खूबसूरती निखारेगा। इस पर न्यूड कलर लिपस्टिक आपके लुक और खूबसूरत बना देगी।

ये भी पढ़ें: Jubin Nautiyal पिता के गाने से इतने इम्प्रेस हुए कि संगीत की ओर बढ़ा दिए कदम, आज यूथ के दिलों का बादशाह हैं ये सिंगर

आई मेकअप पर दें ध्यान

अपनी साड़ी के रंग के हिसाब से ही आई मेकअप चूज करें। ये न ज्यादा डार्क होना चाहिए और न ही ज्यादा लाइट। हल्के रंग के आउटफिट के साथ डार्क आई मेकअप करें और डार्क रंग के आउटफिट के साथ हल्के रंग का मेकअप करें।

ब्लश और हाईलाइटर का करें इस्तेमाल

हरियाली तीज पर अपने सो कूल हजबैंड के सामने जाने से पहले गालों पर ब्लश और हाईलाइटर जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे की कशिश बनी रहेगी। और आपके हजबैंड आपके देखकर खुश हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे पर Scrub लगाने का यह तरीका खतरनाक, ऐसे करें यूज तो खिली-खिली दिखेंगी आप...

सावन के महीने में वाटर प्रूफ मेकअप

तीज का त्योहार सावन के महीने में आता है। ऐसे में ये ध्यान रखें कि आपका मेकअप वाटरप्रूफ हो। ताकि पसीना आपके लुक को खराब न कर दे।

ये भी पढ़ें: Anju in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचकर नसरुल्लाह के जी का जंजाल बनी अंजू, वहां होने वाली है एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस