
भोपाल। मॉडर्न लाइफस्टाइल होने के कारण आजकल लोग नए-नए फैशन को ट्राई करते हैं। ये नए फैशन कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन जाते हैं। बीते कई सालों में जींस का क्रेज सिर चढ़कर बोला है। लड़कियों में इसे लेकर कई तरह-तरह के फैशन देखे जा सकते हैं। वहीं कुछ लड़कियां टाइट जींस पहनना खूब पसंद करती हैं क्योंकि इससे फिगर अच्छी दिखाई देती हैं लेकिन फैशनेबल दिखने की चाह में वो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
डॉक्टर स्नेहा बताती है कि टाइट जींस कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों को न्यौता देती है। ऐसा करना आपकी सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। हाल ही में ब्रिटिश काइरोप्रैक्टिक असोसिएशन में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि बेहद टाइट कपड़े पहनने से आपके सेहत के लिए सही नहीं है। आपको बताते हैं कि टाइट जींस पहनने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं....
बिगड़ता है बॉडी शेप
बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से आपको उठने-बैठने में तो दिक्कत होती ही हैं साथ में आपके शरीर का शेप खराब हो जाता है। यही नहीं इससे आपकी बॉडी को भी नुकसान पहुंचता है।
स्किन कैंसर का खतरा
रिसर्च के अनुसार, ऐसी जींस पहनने से स्किन कैंसर का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, लंबे समय तक टाइट जींस पहनने वाली लोगों को डीवीटी की समस्या हो सकती है। इससे पैरों की नसों में ब्लड क्लॉट्स बन सकते हैं और साथ ही खून का दौरा भी धीमा हो जाता है।
हड्डियां कमजोर
हवा हमारे शारीर के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। लेकिन टाईट जींस पहनने से हमारे शरीर को सही ढंग से हवा नहीं मिल पाती है। जिससे हमारे शरीर की हड्डिया कमजोर होने लग जाती है। और हमें दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बांझपन का कारण
अगर आप टाइट जींस पहनती हैं तो ध्यान रखें कि इससे गर्भाशय का संकुचन और बांझपन का खतरा भी बढ़ता है। इस तरह की जींस पहनने से पेट पर काफी जोर पड़ता है, जो आगे चलकर समस्या खड़ी कर सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ज्यादा टाइट जींस ना पहनें।
पुरुषों के लिए भी हानिकारक
पुरुषों की सेहत के लिए भी टाइट जींस पहनना हानिकारक हो सकता है। दरअसल, इससे अंडकोष तक होने वाला रक्त-संचार रुकने के साथ ही अंडकोष में विकृति भी हो सकती है। जींस पहनने से रक्त-संचार की स्वाभाविक प्रक्रिया बाधित हो जाती है।
एसिडिटी की समस्या
टाइट जींस पहनने से व्यक्ति को एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। कई व्यक्तियों को ऊपर के हिस्से में टाइट जींस पहनने का शौक होता है लेकिन वह भूल जाते है की इससे घबराहट होने की समस्या बड़ जाती है।
संक्रमण
टाइट जींस पहनने से त्वचा संक्रमण बढ़ जाता है, जिससे छाले और घाव पड़ने की आशंका रहती है।
Published on:
25 Nov 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
