
MP Weather : गर्मी अब बेहाल करने लगी है। जेठ 13 मई से शुरू होगा पर गर्म हवा और लू चलने से 23 दिन पहले ही वैशाख जेठ की तरह तपने लगा है। दिन ही नहीं, रात में पारा कुलांचे भर रहा है। शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में पारा 42 डिग्री से अधिक पहुंच गया। वहीं, 44 डिग्री तापमान के साथ शिवपुरी सबसे गर्म रहा। भोपाल में भी सुबह से धूप अंगारे की बरसी। सुबह 11 बजे ही जलन महसूस हुई। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और गुजरात लू की चपेट में हैं। वहां से आ रही गर्म हवा से मप्र(MP Weather) के शहरों में पारा चढ़ा है।
● 20 अप्रेल: भोपाल-इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में दिन का पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रह सकता है। रात में पारा 25 डिग्री के आसपास रहेगा। अन्य शहरों में भी गर्मी का असर।
● 21 अप्रेल: दिन में गर्म हवा चल सकती है। असर राजस्थान से जुड़े जिलों में दिखेगा। भोपाल-इंदौर, उज्जैन में भी पारा बढ़ेगा।
ग र्मी के तीखे तेवर देख इंदौर में प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है। सभी स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद कक्षाएं नहीं लगा सकेंगे। ज्यादातर स्कूलों का समय सुबह 8 बजे दोपहर 2 बजे तक है। अब कलेक्टर आशीष सिंह ने 12 बजे के बाद स्कूल न लगाने के निर्देश जारी किए। बता दें, भोपाल में पहले से ही दोपहर 12 बजे तक कक्षा लग रही है।
राजधानी भोपाल में समर कैंप शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सूरज के मद्धिम होते ही बच्चे स्वीमिंग पूल में गोते लगा रहे हैं। इससे जहां उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं वे स्वीमिंग की बारीकियां भी सीख रहे हें।
Published on:
20 Apr 2025 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
