
Rajasthan heatwave Alert
heat web in mp death due to heat web in Rajgarh Bhopal Morena देशभर की तरह इस बार एमपी में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। तेज धूप के कारण पक्षी नीचे गिरकर दम तोड़ रहे हैं। और तो और, इंसानों की चमड़ी तक जलने लगी है। हीट वेब के कारण मध्यप्रदेश में मंगलवार को ही कम से कम 5 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। इनमें से दो की मौत राजधानी भोपाल में हुई जबकि राजगढ़ में भी दो लोगों ने दम तोड़ा। इधर राज्य सरकार भी ऐहतियाती उपाय कर रही है।
एमपी में गर्मी का कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। प्रदेश के पृथ्वीपुर में लगातार दूसरे दिन पारा 48 डिग्री से ऊपर रहा। आग उगल रहे सूरज की तपिश को न तो इंसान झेल पा रहे हैं और न ही पशु—पक्षी। राज्य के मुरैना और राजगढ़ में भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है जिसके कारण लोगों की मौत होने लगी हैं।
मुरैना में बाजार रहे एक वृद्ध रास्ते में अचेत होकर गिर पड़े। तेज धूप उनके लिए जानलेवा साबित हुई, प्रचंड गर्मी के कारण उनकी चमड़ी तक जल गई थी। मृतक श्रीनिवास राठौड़ घर से बाजार जा रहे थे कि गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें कैलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर शोभाराम मिश्रा ने बताया कि उनकी चमडी जलने लगी थी। भीषण गर्मी के कारण वृद्ध की मौत हुई।
इसी तरह राजगढ़ में भी हीट वेब से दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पारा 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी भोपाल में भी गर्मी के कारण मंगलवार को दो लोगों की मौत हुई।
हीटवेव से मौतों के बाद राज्य सरकार ने नेट लगाने और वाटर स्प्रे कराने के निर्देश दिए हैं। गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। सीएम ने लोगों को तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट लगवाने और वाटर स्प्रे कराने को कहा है।
Updated on:
28 May 2024 08:13 pm
Published on:
28 May 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
