
फोटो सोर्स: पत्रिका
MP News: एमपी में भोपाल सहित 41 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल सहित आपास के इलाकों में बीती रात से बारिश जारी है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी भी कर दी गई है। वहीं ग्वालियर शहर में बंगाल की खाड़ी से आया कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर से मूव कर गया। इस कारण शहर में बारिश हुई।
धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने 29, 30, 31 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद मानसून एक सप्ताह की छुट्टी पर जाएगा। बारिश थमेगी और उमस भरी गर्मी बढ़ेगी।
दरअसल जुलाई में बंगाल की खाड़ी से तीन कम दबाव के क्षेत्र आए। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग पर अधिक रहा। इस कारण जुलाई में 721 मिली मीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। 1935 की बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। 2025 की बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया। यदि जून व जुलाई में बरसे पानी की स्थिति देखी जाए तो 972 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अब अगस्त व सितंबर में जो बारिश होगी, उससे औसत का कोटा और ऊपर पहुंच जाएगा। औसत बारिश का भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
बारिश थमने से तेज धूप निकल आई। इससे अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्यिस पर पहुंच गया। सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण दिन में उमस भरी गर्मी बढ़ गई। दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। रात में भी उमस भरी गर्मी रही।
मौसम विभाग ने रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना और रीवा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, खंडवा और हरदा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
29 Jul 2025 01:51 pm
Published on:
29 Jul 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
