20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rainfall: बारिश ने रचा इतिहास, 10 साल में चौथी बार लगातार 24 घंटे से झमाझम, घरों में रहें

Heavy Rainfall in Mp:डिप्रेशन के कारण पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार के बाद भारी बारिश में थोड़ी कमी की संभावना है, क्योंकि डिप्रेशन राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain

Heavy Rain

Heavy Rainfall in Mp: राजधानी भोपाल में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी पूरे रिमझिम बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस बीच पहले से ही लबालब बांधों के गेट रविवार को फिर से खोल दिए गए। केरवा और कलियासोत के चार-चार और कोलार के तीन गेट खुले हैं। भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 13 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। जून, जुलाई और अगस्त में कोटे से ज्यादा पानी गिरा। लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। शहर में जगह-जगह पानी भरा है। नगर निगम को जलजमाव की 100 से अधिक शिकायतें मिली हैं।

बारिश बन गया कीर्तिमान

अगस्त में अच्छी बारिश का ट्रेड रहा है। पिछले 10 सालों में यह चौथा मौका है, जब 24 घंटों में 100 मिमी यानी 4 इंच से अधिक बारिश हुई। रविवार सुबह तक शहर में 112.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी थी। ज्ञात हो कि इसके पहले 21 अगस्त 2022 को 191 मिलीमीटर, 21 अगस्त 2020 में 211 मिलीमीटर और 19 अगस्त 2016 को 115 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे में हुई थी।

यहां ऐसे हालात

श्योपुर: भारी बारिश से पार्वती नदी उफन गई। श्योपुर-कोटा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया।

धार: गोगांवा में चिड़ी नदी की पुलिया पार करते बाइक सवार चार किशोर बहे। 1 की मौत।

रतलाम: मंगलमहुडी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक से मिट्टी बही। कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। अवंतिका एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, उसे रोककर हादसा टाला।

अभी जारी रहेगी मध्यम बारिश

मप्र में बने डिप्रेशन के कारण पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार के बाद भारी बारिश में थोड़ी कमी की संभावना है, क्योंकि डिप्रेशन राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। लेकिन हल्की बारिश का दौर 2-3 दिन तक जारी रहेगा। इस समय नमी की मात्रा बहुत अधिक है, ऐसे में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

यहां रेकॉर्ड बारिश

कट्ठीवाड़ा (आलीराजपुर)- 8.0

बड़ा मलहेरा (छतरपुर)- 5.6

जावरा (रतलाम)- 5.4

बेगमगंज (रायसेन)- 5.3

पनागर (जबलपुर)- 4.7

भोपाल- 4.4