11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब कक्षा से गायब हुए प्रोफेसर और अतिथि शिक्षक तो कटेगी सैलरी, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश में अब सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले प्रोफेसर और अतिथि शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ की लगेगी डिजिटल अटेंडेंस, 6 घंटे की ड्यूटी जरूरी

MP News Higher Education Department Madhyapradesh
MP News Higher Education Department Madhyapradesh

MP News: एमपी के सरकारी कॉलेजों में अब प्रोफेसर और शिक्षक ड्यूटी के दौरान गायब नहीं हो सकेंगे। वहीं अगर वे कहीं गए तो अब उनकी ये चोरी पकड़ आ जाएगी। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने एक सख्त कदम उठाते हुए नया नियम बना दिया है। इस नए नियम के बाद इन कॉलेजों में अब डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है।

इस नए नियम के तहत अब शिक्षक, प्रोफेसर्स, लाइब्रेरियन, खेल अधिकारियों और अतिथि विद्वानों के लिए न्यूनतम 6 घंटे की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। अगर कोई प्रोफेसर या शिक्षक ड्यूटी के दौरान कहीं जाता है, तो उसका वेतन काटा जाएगा। यह फैसला मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अनुशासन और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

डिजिटल अटेंडेंस हुई जरूरी

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सरकारी कॉलेजों में डिजिटल अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश शिक्षकों, खेल अधिकारियों, लाइब्रेरियनों, और अतिथि विद्वानों के लिए लागू किया गया है। यूजीसी के नए नियमों के तहत, इन सभी को कॉलेज में 6 घंटे की अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करानी होगी, जिसमें आने और जाने का समय शामिल है।

ये भी पढ़ें: सोनम के साथ कोई बड़ा हाथ, राजा के भाई का दावा, दोबारा कहा हो नार्को टेस्ट तो…

ये भी पढ़ें: आज एमपी रचेगा इतिहास, सीएम देंगे 'बारामासी नदियों की अनूठी सौगात'