23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Nav Varsh: 9 अप्रैल से शुरू हो रहा हिंदू नव वर्ष, इस बार मंगल होगा नए साल का राजा

Hindu Nav varsh Nav-samvatsar Chaitra Navratri 2024: अप्रेल माह कई बड़े तीज-त्योहार लेकर आया है। 9 अप्रेल से हिंदु नववर्ष शुरू हो रहा है...नवसंवत्सर 2081 चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होता है इसका अधिपति मंगल है...

2 min read
Google source verification
hindu_nav_varsh.jpg

,,

Hindu Nav varsh Nav-samvatsar Chaitra Navratri 2024: अप्रेल माह कई बड़े तीज-त्योहार लेकर आया है। गुड़ी पड़वा, हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्र के साथ ही रामनवमी पर भगवान राम और हनुमान जयंती पर हनुमान जी की अराधना होगी। ग्रहों के राशि परिवर्तन भी इस माह में देखने को मिलेंगे।

पं. अमर डब्बावाला ने बताया, अप्रेल को पंचांग की गणना के अनुसार चैत्र मास कहा जाता है। इसके अंतर्गत चैत्र कृष्ण पक्ष में और शुक्ल पक्ष में अर्थात 31 मार्च से लेकर 23 अप्रेल तक अलग-अलग प्रकार के ग्रहों का राशि परिवर्तन, नक्षत्र परिवर्तन और अस्त आदि का अनुक्रम रहेगा। इस दौरान वासंती नवरात्र के साथ अलग-अलग तीज-त्योहार का भी संयोग रहेगा। विशेष योग भी बनेंगे।

डब्बावाला ने बताया, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर 31 मार्च को दोपहर 4 बजे शुक्र का कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश हो चुका है, वहीं सूर्य का रेवती नक्षत्र में प्रवेश भी हुआ। अब 3 अप्रेल को शुक्र पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। प्रात: 9:30 बजे बुध ग्रह पश्चिम दिशा में अस्त होंगे।

14 अप्रेल को सूर्य का मेष राशि में प्रवेश होगा और शुक्र का रेवती नक्षत्र में 10 अप्रेल को प्रवेश होने जा रहा है। 28 अप्रेल को बृहस्पति मेष राशि को छोड़कर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। उनके प्रवेश काल में अलग-अलग प्रकार की स्थितियां निर्मित होंगी। अलग-अलग प्रकार के धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक परिवर्तन दिखाई देंगे।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नव-संवत्सर (हिंदू नववर्ष) का आरंभ माना जाता है। इस बार 9 अप्रेल को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का आरंभ होगा, जिसका अधिपति मंगल है अर्थात संवत्सर का राजा मंगल रहेगा। साथ ही नव संवत्सर में अलग-अलग प्रकार के मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा। कुल मिलाकर नए संवत्सर में न्यायिक, सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ कुछ स्थानों पर राजनीतिक परिवर्तन भी होंगे।

डब्बावाला ने बताया, शुक्र का तारा 27 अप्रेल को प्रात: 5:31 पर अस्त होगा। शुक्र के तारे अस्त होने के बाद विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। विवाह का मुहूर्त अब जुलाई में विशेष मुहूर्त के अंदर 9 और 11 जुलाई में रहेगा। उसके बाद 16 नवंबर से विवाह का श्रेष्ठ मुहूर्त आरंभ होगा। अप्रेल में चार मुहूर्त विवाह के हैं। मुहूर्त की 18, 22, 23 और 26 अप्रेल तारीखें हैं।

वासंती नवरात्रि का आरंभ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है। इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन की रहेगी। देवी साधक व उपासक नवरात्रि के 9 दिन रात्रि पर्यंत साधना-उपासना के माध्यम से संकल्प की सिद्धि करेंगे।

ये भी पढ़ें : चैत्र नवरात्र, राम नवमी-हनुमान जयंती यहां देखें अप्रेल फेस्टिवल, विवाह मुहुर्त की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : KVS Admission: कक्षा 1st में प्रवेश का सुनहरा मौका, इस बार खाली हैं सैंकड़ों सीट, ऐसे करें एप्लाई