
KVS admission on vacant seats admission in Kendriya Vidyalayas एमपी में केंद्रीय विद्यालय यानि केवी में एडमिशन का बड़ा मौका मिल रहा है। राजधानी भोपाल और सागर जिले के केवी में कई सीटें खाली हैं। इनमें प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कक्षा 1 में प्रवेश (KVS Admission 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। वहीं बाल वाटिका-1 बाल वाटिका-2 तथा बाल वाटिका-3 कक्षाओं के लिए संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जाकर ही फार्म भरे जा सकेंगे। यानी बाल वाटिका में प्रवेश के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।
भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों में 650 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं सागर शहर के 5 केंद्रीय विद्यालयों में करीब 500 सीटों पर दाखिले होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से होगी जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। केंद्रीय विद्यालयों में करीब 500 सीटों पर दाखिले होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से होगी जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। KVS ने प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड की गई है। यहां से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाला जा सकता है। एडमिशन के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) के अनुसार भोपाल सहित देशभर के 1200 से ज्यादा स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभिभावक केवीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। केवीएस के दिशा-निर्देश के अनुसार सीटों का आरक्षण भी होगा। पहली सूची का प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 29 अप्रैल और तीसरी सूची आठ मई को जारी किया जाएगा। सीटें उपलब्ध रहीं तो दूसरी क्लास या इससे ऊपर की अन्य क्लासेस में भी एडमिशन होंगे। इनमें 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे।
- केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु अब 6 वर्ष कर दी गई है।
- अधिकतम आयु 8 वर्ष है।
- आयु की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी।
- कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है बशर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वर्ष में प्रवेश ले रहा हो।
- इसी प्रकार कक्षा 12 में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी।
- कक्षा 11 पास करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम नहीं हुआ हो।
- केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार कक्षा 11 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा।
एडमिशन के लिए पैरेंट्स को KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन फॉर्म के पेज पर जाकर एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
1. बाल वाटिका 1 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 3 वर्ष से कम तथा 4 वर्ष से अधिक न हो।
2. बाल वाटिका 2 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 4 वर्ष से कम तथा 5 वर्ष से अधिक न हो।
3. बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 5 वर्ष से कम तथा 6 वर्ष से अधिक न हो।
4. कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष से कम तथा 8 वर्ष से अधिक न हो।
Updated on:
01 Apr 2024 12:54 pm
Published on:
01 Apr 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
