
अमित शाह के अचानक बने दौरे को लेकर मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं में खलबली मची हुई है। मंगल की शाम चार घंटे तक दिग्गज नेताओं की क्लास लगने वाली है। भाजपा के विभिन्न विभागों के प्रमुख अमित शाह को अपने-अपने विभाग की जानकारी सहित चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। माना जा रहा है कि इन नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार हो जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी मध्यप्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को अचानक भोपाल पहुंच रहे हैं। राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह की 6 घंटों की यात्रा के दौरान भाजपा संगठन के कई विभागों के प्रमुख अपना प्रजेंटेशन देंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। अमित शाह के साथ मीटिंग में कई दिग्गज भाजपा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा। अमित शाह चार घंटे पार्टी कार्यालय में मैराथन बैठक करेंगे।
कार्यभार ग्रहण करेंगे चुनाव प्रभारी
मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अचानक दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र यादव और उनके सहयोगी अश्विनी वैष्णव कार्यभार भी ग्रहण करेंगे। इस दौरान अमित शाह दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपेंगे।
रणनीति पर होगा मंथन
भाजपा संगठन की चुनावी रणनीति में जुटे कई विभाग आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। विभाग प्रमुख अमित शाह को चुनाव की रणनीति के बारे में बताएंगे, यदि कोई परिवर्तन होगा तो अमित शाह उसमें करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रजेंटेशन के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेताओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार होगा। जिसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा।
यह है शेड्यूल
अमित शाह दिल्ली से भोपाल के लिए शाम 7.20 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7.30 बजे से 11.30 तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में मैराथन बैठक करेंगे। अमित शाह का डिनर भी भोपाल में होगा। अमित शाह रात 23.50 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
दिन में विधानसभा, शाम को बैठक
एमपी के विधायकों के लिए भी मंगल का दिन काफी सख्त रहने वाला है। क्योंकि भाजपा विधायक दिनभर विधानसभा में रहेंगे और शाम को अमित शाह के साथ बैठकों में भी रहेंगे। पार्टी के भीतर अंदर ही अंदर चर्चा है कि मंगलवार का दिन क्या संदेश देकर जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
मानसून सत्रः दलित-आदिवासियों के मुद्दे पर हंगामे के आसार, सरकार ने बनाई रणनीति
भोपाल शहर में घुसा तेंदुआ पिंजरे में कैद, आर्मी क्षेत्र में मचा रखा था आतंक
सीएम ने लाडली बहनाओं के खाते में ट्रांसफर की दूसरी किस्त, बहनों ने पहनाई 101 फीट लंबी राखी
इंदौर, राजगढ़ के बाद अब उज्जैन में भी FIR, क्या बढ़ेंगी दिग्विजय सिंह की मुश्किलें?
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, बढ़ने लगा जल स्तर
Updated on:
10 Jul 2023 07:11 pm
Published on:
10 Jul 2023 07:06 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
