28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के नये CM पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का हमला, कहा- इनसे आधी आबादी को खतरा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बोले- पंजाब के नये सीएम चरणजीत सिंह चन्ना से आधी आबादी को खतरा, जानिये नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कही ये बात।

less than 1 minute read
Google source verification
News

पंजाब के नये CM पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का हमला, कहा- इनसे आधी आबादी को खतरा

भोपाल. पंजाब में नए मुख्यमंत्री के चयन के बाद पिछले कुछ दिनों से सूबे में चल रहा सियासी घमासान भले ही थम गया है। लेकिन, कांग्रेस हाईकमान की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के बाद देशभर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दरअसल, चन्नी के मुख्यमंत्री बनते ही उन पर लगे 'मी टू' के संगीन आरोप भी एक बार फिर चर्चा का विषय बनने लगे हैं। इसी के चलते भाजपा द्वारा भी चरणजीत सिंह को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है।


मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जिस व्यक्ति पर महिलाओं से जुड़े इतने संगीन आरोप लगे हों उसे मुख्यमंत्री बनाने से पंजाब खतरे में आ गया है । अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में डॉ. मिश्रा ने कहा कि, जिस पार्टी की अध्यक्ष महिला हो, वो पार्टी ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाये जिसपर महिलाओं से जुड़े संगीन आरोप लगे हैं। एक अधिकारी ने आरोप लगाया हो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की हो।

पढ़ें ये खास खबर- अब 14 जिलों में भारी बारिश का Alert, जारी हुई बिजली गिरने की चेतावनी


'खतरे में आ गई पंजाब की आधी आबादी'- नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, अनुसूचित जाति के और लोग भी तो थे, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्यों बनाया जो चवन्नी उछालकर फैसले करता हैं। डॉ. मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि, चन्नी चवन्नी उछालने के मामले में बहुत फेमस रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि, पिछले दिनों अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि, नवजोत सिंह सिद्धू से देश को खतरा है, लेकिन चन्नी के मुख्यमंत्री बनने से तो पंजाब की आधी आबादी खतरे में आ गई है।

शराबबंदी पर अपनी ही सरकार पर बरसीं थी उमा भारती - देखें Video