14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी ब्लैकमैलर बोली- कई रसूखदारों से थे मेरे संबंध, अश्लील वीडियो बनाने के लिए स्पाय कैमरे का करती थी प्रयोग

हनीट्रैप में कई खुलासे हुए हैं, श्वेता जैन इस गिरोह को लीड करती थी।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Sep 22, 2019

ब्यूटी ब्लैकमैलर बोली- कई रसूखदारों से थे मेरे संबंध, अश्लील वीडियो बनाने के लिए स्पाय कैमरे का करती थी प्रयोग

ब्यूटी ब्लैकमैलर बोली- कई रसूखदारों से थे मेरे संबंध, अश्लील वीडियो बनाने के लिए स्पाय कैमरे का करती थी प्रयोग

भोपाल. भोपाल में हनीट्रैप मामले एक नया खुलासा सामने आया है। पुलिस की गिरफ्तार में पांच ब्यूटी ब्लैकमैलर में में से आरती ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। इंजीनियर हरभजन सिंह को अश्लील वीडियो दिखाकर 3 करोड़ रुपए की मांग करने वाली आरती दयाल ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

ब्लैकमेल करती थी
आरती ने पूछताछ में बताया कि उसके कई रसूखदारों के साथ अंतरंग संबंध रहे हैं। कुछ को लाइजनिंग में इस्तेमाल करती थी तो तो कुछ को ब्लैकमेल करने के लिए। शनिवार को इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र महिला थाने पहुंची। यहां उन्होंने आरती और उसकी सहयोगी मोनिका से अलग-अलग पूछताछ की।

स्पाय कैमरे से बनाती थी वीडियो
आरती ने पूछताछ में बताया कि वह स्पाय वीडियो के जरिए वीडियो तैयार करती थी क्योंकि मोबाइल से वीडियो बनाने पर शक हो जाता है। उसने अपने मोबाइल में स्पाय कैमरा फिट कर रखा था।


नहीं हुई थी आरती की शादी
बताया जा रहा है कि अभी आरती की शादी नहीं हुई थी। वह लिव इन में रहकर ब्लैकमेल कर रही थी। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि मोनिका का जन्म साल 2000 में हुआ है। मोनिका, आरती से तीन महीने पहले ही संपर्क में आई थी।


दो टीमों में करती थीं काम
टीम ए
इसमें श्वेता विजय जैन के साथ रिवेरा टाउन में रह रही सहेली श्वेता स्वप्निल जैन, लूप लाइन में पड़े तीन आईएएस, दो आईपीएस, तीन पूर्व मंत्री, चार विधायक भी थे। इसमें तीन अन्य युवतियों को जोड़ रखा था। श्वेता के भरोसेमंद तीन पूर्व मंत्रियों में से एक सरकार गिराने का बार-बार बयान देकर सुर्खियों में रहे हैं। यह टीम सरकार के एनजीओ के नाम पर पैसा कमाती थी। श्वेता स्वप्निल अलग से भी काम करती थी।

टीम बी
सरकार बदलने के बाद श्वेता विजय जैन ने टीम-बी बनाई। इसकी मुखिया कांग्रेस में रसूख रखने वाली बरखा को बनाया। इसकी मदद के लिए आरती दयाल को सहयोगी बनाया गया। इसमें करीब 19 युवतियों को जोड़ा गया। इन्हें राजनीतिक या प्रशासनिक गलियारों में नहीं देखा गया था। इन्हीं युवतियों की अफसर और नेताओं के साथ संबंध बनाने की वीडियो क्लिप बरामद हुई है।