1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीट्रैप केस में बड़ा खुलासा, कॉलेज की खूबसूरत छात्राओं से इस तरह फंसवाये जाते थे रसूखदार

बहुचर्चित हनीट्रैप कांड में आए दिन खुलासे हो रहे हैं। अब नए चौंकाने वाले खुलासे में सामने आया है कि, आरोपी महिलाएं ही सिर्फ रसूखदारों को अपने जाल में फंसाने का काम नहीं करती थीं, बल्कि इसमें कई कॉलेज की छात्राओं को भी शामिल किया जाता था। पढ़ें खबर...।

3 min read
Google source verification
honeytrap case

हनीट्रैप केस में बड़ा खुलासा, कॉलेज की खूबसूरत छात्राओं से इस तरह फंसवाये जाते थे रसूखदार

भोपाल/ मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप कांड में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच एसआईटी के अलावा सीआईडी के अधीन भी चल रही है। इस बार गैंग की सदस्य महिलाओं से पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकरी के अनुसार, आरोपी महिलाओं ने बताया कि रसूखदारों को हनीट्रैप के जाल में फंसाने के लिए सिर्फ वही काम नहीं करती थीं, बल्कि इसमें कॉलेजों की सुंदर छात्राओं का भी इस्तेमाल किया जाता था। अब तक की पूछताछ में CID को राजगढ़ की एक छात्रा समेत राजधानी भोपाल के अलग अलग कॉलेजों की करीब 6 छात्राओं की जानकारी मिली है। हालांकि, आरोपी महिलाओं से पूछताछ अलग अलग तरीकों से लगातार जारी है। पूछताछ टीम को संदेह है कि, आगे और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- कैल्शियम की कमी तेजी से दूर करती हैं ये चीजें, खोखली हड्डियां भी हो जाएंगी मजबूत


कॉलेज छात्राओं को दिया जाता था ये काम

पूछताछ में पता चला है कि, गैंग की महिलाएं सुंदर दिखने वाली इन नई नवेली कॉलेज छात्राओं को रसूखदारों की पूरी जानकारी मुहैय्या कराती थीं। फिर इनका काम होता था, उन तक पहुंच बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाना। इसके बाद गैंग की मुख्य आरोपी महिलाएं योजनाबद्ध ढंग से अधिकारियों या रसूखदारों को हनीट्रैप के जाल में फंसा लेती थीं। सीआईडी अब उन छात्राओं का बायोडाटा इक्ट्ठा करके उन तक पहुंच बनाने में जुटी हुई है।

पढ़ें ये खास खबर- अब महा-तूफान बरपा सकता है कहर, भारी बारिश के साथ होगी ओले की बरसात


इस वजह से CID को सौंपा गया कैस

जब से इस बहुचर्चित हनी ट्रैप कांड के साथ मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला भी उजागर हुआ है, तभी इस मामले की जांच पुलिस और एसआईटी के अलावा सीआईडी को भी सौंप दी गई है। जांच के दौरान सीआईडी ने मानव तस्करी में भोपाल और छतरपुर में रहने वाली दो महिलाओं को आरोपी बनाया है। हनी ट्रैप में फंसी राजगढ़ की आरोपी छात्रा के पिता की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने जीरो पर दोनों महिला आरोपियों पर मानव तस्करी की एफ.आई.आर दर्ज कर केस डायरी भोपाल के अयोध्या नगर थाने भेजी थी। तभी से एक बार फिर दोनों महिलाओं को सीआईडी ने रिमांड पर ले रखा है और अपने ढंग से पूछताछ शुरु कर दी है। सूत्रों की माने इस पूछताछ में आरोपी महिलाओं कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं, जिसे उजागर भी नहीं किया जा सकता।

पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा हवा में सांस ले रही है 40% आबादी, राजधानी के हुए बुरे हालात


IAS अफसर ने ख़रीद कर दिया था फ्लैट

महिलाओं से हुई अन्य अन्य पूछताछ में सामने आया कि, गैंग का एक फ्लेट भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में भी है। यहीं से गैंग रसूखदारों को हनीट्रैप में फंसाने और छात्राओं लाकर रखने का काम करती थी। इसी फ्लैट में राजगढ़ की छात्रा को रखा गया था। छात्राओं को यहीं से रसूखदारों को फंसाने के लिए भेजा जाता था। आरोप तो यहां तक लगा है कि, महिलाओं को ये फ्लैट भी एक आईएएस अधिकारी ने छतरपुर की आरोपी महिला को दिलाया था।

पढ़ें ये खास खबर- क्या आप भी हैं चाय के शौकीन ? अगर हां, तो कर रहे हैं अपनी सेहत से खिलवाड़


इस तरह पहले छात्राओं से की जाती थी डील

पूछताछ में सामने आया है कि, सबसे पहले महिलाओं ने राजगढ़ की छात्रा से संपर्क साधा, जो पढ़ाई के लिए भोपाल ही में रहती थी। उसके बाद अलग अलग कॉलेजों की ऐसी छात्राओं से संपर्क साधा, जो सुंदर तो हों, लेकिन शहर में रहने वाले दोस्तों के बीच अपना स्टेटस मेंटेन नहीं कर पाती हों। आरोपी महिलाओं द्वारा ऐसी छात्राओं की पहले योजनाबद्ध रूप से रेकी की जाती थी, फिर इनसे संपर्क कर उन्हें कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर बहलाया फुसलाया जाता था। जो छात्राएं इनके झांसे में आ जाती थीं, उन्हें अयोध्या नगर स्थित फ्लैट पर ही हनीट्रैप का खेल समझाया जाता था। पूछताछ में सामने आया है कि, ये छात्राएं भोपाल के ही कॉलेजों में पढ़ाई करती थीं या अब भी कर रही हैं। छात्राओं के जरिये योजना के तहत कई रसूखदारों को इसी फ्लैट में लाकर हनीट्रैप का शिकार बनाया जाता था। जानकारी मिली है कि, इस खेल में एक आईएएस अफसर भी शामिल हो सकता है।