
भक्तों के लिए उज्जैन में कई सुविधाएं जुटाई जा रहीं
महाकाल के भक्तों के लिए उज्जैन में कई सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं। यहां भक्तों के ठहरने के लिए हजारों कमरों की होटल बनाई जा रही है जिसे भक्त निवास नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को भक्त निवास सहित करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
महाकाल के भक्तों के लिए सीएम फैसिलिटी सेंटर, अन्न क्षेत्र, पार्किंग, भक्त निवास और प्लास्टिक क्लस्टर जैसी 700 करोड रुपए से अधिक की सौगात देंगे। यहां 2.31 हैक्टेयर का पार्किंग स्थल विकसित किया है। कुल 600 वाहन पार्क करने की क्षमता है। इसमें 500 फोर व्हीलर, 10 बसे, 150 बाइक, 12 ई-रिक्शा पार्क की जा सकती है। लोकार्पण के बाद जल्द ही इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जानेवाले भक्तों के लिए होटल बन रही है। भक्त निवास के नाम से बन रही इस होटल में दो हजार से ज्यादा सस्ते कमरे बनगे। दर्शनार्थियों के लिए फैसिलिटी सेंटर-3 में और सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। भक्त निवास कुल 2250 कमरों का बनेगा।
प्रस्तावित प्लान के अनुसार कुल 16 ब्लॉक बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक 6 मंजिला होकर लगभग 112 कमरों का होगा। वर्ष 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर भक्त निवास बनाया जा रहा है।
भक्त निवास में दर्शनार्थी, स्टॉफ के लिए पार्किंग, हेल्प सेन्टर, चार्जिंग यूनिट के साथ ई- स्टेशन, ई- वाहन स्टैंड भी बनेगा। ई- वाहन दर्शनार्थियों को भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक नि:शुल्क लाने व ले जाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास (हरसिद्धि धर्मशाला) का भी रिनोवेशन 5 करोड में किया जाएगा।
Published on:
22 Sept 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
