5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hottest City in MP: 22 साल बाद रात में तपा भोपाल, एमपी में पारा 48 पार, देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हुआ ये शहर

Hottest City in MP: नौतपा का तीसरा दिन भी खूब तपा, सूरज से बरसती आग के बीच कई जिलों में गर्मी ने दशकों का रेकॉर्ड तोड़ा, तो निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर मध्य प्रदेश में सबसे गर्म रहा

2 min read
Google source verification
hottest city

hottest city in MP India Prithvipur

Hottest City Prithvipur in MP: प्रदेश में नौतपा का तीसरे दिन प्रचंड गर्मी रही। सूर्य से बरसती आग के बीच कई जिलों में गर्मी ने दशकों के रेकॉर्ड तोड़ डाले। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके बाद एमपी का ये शहर देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया। इधर एमपी में पृथ्वीपुर के अलावा 11 जिलों में गर्मी 46 डिग्री के पार जा पहुंची है। दिन में 16 जिलों में लू के हालात बने, रातें भी तपती रहीं। राजधानी भोपाल में सोमवार की रात 22 साल बाद तापमान 32.7 डिग्री रहा। सेंसेक्स भी पारे के साथ नई ऊंचाई 76 हजार को छूकर लौटा।

बालाघाट के बनेरा गांव में 35 वर्षीय संतोष उइके व राजगढ़ के जीरापुर में 48 वर्षीय सुल्तान वर्मा की मौत हो गई। गर्मी से बचने के लिए मनुष्य तो कूलर-पंखे व एसी का सहारा ले रहा है, लेकिन वन्य जीवों और छोटे प्राणी दम तोड़ रहे हैं। सागर और बालाघाट में चमगादडे़ं मरी पड़ी दिखीं। कूनो के जंगलों में पानी का छिड़काव किया गया। मौसम विज्ञानी पीके रायकवार के अनुसार प्रदेश में अभी तापमान इसी तरह से रहेंगे। कई शहरों में लू की स्थिति है। उत्तर पूर्वी राजस्थान से एक ट्रफ भी मप्र होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही है। ऐसे में 3-4 दिन ऐसे ही रहेंगे। 30 मई से पश्चिमी विक्षोभ के बाद 31 से गर्मी से राहत मिलेगी।

यहां येलो अलर्ट जारी

  • बुरहानपुर
  • बड़वानी
  • रीवा
  • मऊगंज
  • सतना
  • कटनी
  • जबलपुर
  • नरसिंहपुर
  • पन्ना
  • मैहर
  • उमरिया में आंशिक लू

भोपाल: 22 साल बाद रात में 32.70

  • पृथ्वीपुर 48.7
  • दतिया 47.4
  • गुना 47.2
  • खजुराहो 47.2
  • अशोकनगर 47.1
  • दमोह 47
  • राजगढ़ 46.8
  • सागर 46.7
  • ग्वालियर 46.7
  • सीहोर 46.7
  • शिवपुरी 46
  • शाजापुर 45.9
  • नौगांव 45.8
  • टीकमगढ़ 45.5
  • खंडवा 45.5 भोपाल 44.8

(सभी शहरों के अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

गर्मी से बचने पाइप लाइन में घुसी मादा तेंदुआ और उसके 3 शावक

देवास. गर्मी से बचने के लिए एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ रविवार को कन्नौद के बुरुट व किलोदा के बीच नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की पाइप लाइन में जा घुसी। वे बाहर ही नहीं निकले। वन अमले ने दिनभर मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया रोकी

खंडवा में गर्मी के चलते वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। रविवार को बालाघाट जिले में फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान अभ्यर्थी की मौत के बाद यह निर्णय वन विभाग ने लिया।