
www.cowin.gov.in/home
भोपाल। पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हर व्यक्ति को व्यथित कर दिया है। एक माह पहले तक जहां संक्रमण का आंकड़ा खत्म होने की स्थिति में पहुंच गया था। अब बढ़ते आंकड़ें पिछले साल जैसी भयावह यादें ताजा कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना ही वैक्सीन थी, इस बार राहत वाली बात यह है कि वैक्सीन भी युद्ध स्तर पर लगाई जा रही है। आप भी रजिस्ट्रेशन कर कुछ ही घंटों में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मध्यप्रदेश में संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 1,307 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक चिंताजनक हालात इंदौर,भोपाल और जबलपुर में है। शुक्रवार रात तक भोपाल में 345, इंदौर में 317 और जबलपुर में 116 नए संक्रमित आए थे। यही वजह है कि तीनों शहरों में शनिवार रात से लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। इसके पीछे लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। अब लोगों को जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाना चाहिए। जिससे आने वाले कुछ माह में कोरोना का सफाया किया जा सके।
इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
सरकार की वेबसाइट www.cowin.gov.in/home पर आप भी रजिस्ट्रेशन कर तुरंत ही वैक्सीनेशनल के लिए अप्वाइंटमेंट ( appointment ) ले सकते हैं। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में व्यवस्था इतनी अच्छी है कि जिस समय आप रजिस्ट्रेशन कर रहे होंगे, उसकी चंद घंटे बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप अगले दिन या अगले सप्ताह का भी दिन और समय पर अपाइंटमेंट ले सकते हैं। राजधानी के चार्टर्ड अकाउंटेंट जितेंद्र सिंह बघेल के मुताबिक केरल समेत कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के प्रभाव और वैक्सीनेशन ( vaccination ) के लिए एक माह बाद का अपाइंटमेंट मिल रहा है। इसलिए मध्यप्रदेश के लोगों को भी चाहिए कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा लें।
cowin.gov.in/home पर करें रजिस्ट्रेशन
भोपाल में वैक्सीनेशन के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं। जो वेबसाइट में भी उपलब्ध हैं, जिन पर टिक करके आप बुकिंग करवा सकते हैं। इन केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन हो रहा है। जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0755-1075 पर भी संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।
कौन लगवा सकता है वैक्सीनेशन
Published on:
20 Mar 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
