
भोपाल. भोपाल के रातीबड़ इलाके में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला से रेप का आरोपी उसके पति का ही दोस्त है जिसने पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर दोस्त की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने जब दूसरी बार महिला से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया तो पीड़िता ने पति को उसके दोस्त की हरकत के बारे में बताया। जिसके बाद पति पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पति का दगाबाज दोस्त
रातीबड़ इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला का पति किसान है और वो गृहणी है। गांव के ही रहने वाले शुभम पटेल से पति की दोस्ती है। दोस्ती के कारण शुभम का पीड़िता के घर आना-जाना था। इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे पति खेत पर काम करने के लिए घर से निकले थे। पति घर के पिछले हिस्से का गेट खुला छोड़ गए थे। इसी बात का फायदा उठाकर शुभम घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया।
बच्चों को मारने की धमकी देकर हैवानियत
पीड़िता ने बताया कि जब उसने शुभम की हरकत का विरोध किया तो उसने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से डरकर पीड़िता चुप रही और किसी से कुछ नहीं कहा। लेकिन आरोपी ने दोबारा उसके साथ संबंध बनाने के लिए महिला पर दबाव डाला तो महिला ने पति को शुभम की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी। पत्नी से आपबीती सुनने के बाद पति पत्नी को लेकर रातीबड़ पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु करी दी है।
देखें वीडियो- विचलित कर देने वाला वीडियो, खौलते पानी में गिरा बच्चा
Published on:
26 Dec 2021 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
