31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के दो अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी, 40 अधिकारियों को किया इधर से उधर

IAS Caralyn Khongwar- MP की IAS केरालिन खोंगवार और आईएफएस असित गोपाल को बड़ी जिम्मेदारी दी

less than 1 minute read
Google source verification
IAS Keralin Khongwar Deshmukh appointed Additional Secretary in Women and Child Development

Caralyn Khongwar Deshmukh

IAS Caralyn Khongwar- साल के अंतिम दिनों में देश के प्रशासनिक ढांचे में परिवर्तन का क्रम लगातार चल रहा है। केंद्र सरकार ने 40 वरिष्ठ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इसमें मध्यप्रदेश केडर के अ​फसर भी शामिल हैं। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे प्रदेश के दो अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। MP की IAS केरालिन खोंगवार और आईएफएस असित गोपाल को नए दायित्व सौंपे गए हैं। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में आदेश जारी किए। अधिकारियों की जिम्मेदारियों में यह बदलाव केंद्रीय नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) की स्वीकृति के बाद किया गया है।

केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए मध्यप्रदेश के अधिकारियों अहम दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें एक आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इन दोनों अधिकारियों के नाम उन 40 अधिकारियों की सूची में हैं जिनकी जिम्मेदारियां परिवर्तित की गई हैं।

केरालिन खोंगवार को महिला बाल विकास में एडिशनल सेक्रेट्री बनाया

एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी केरालिन खोंगवार देशमुख को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री बनाया गया है। 1996 बैच की ये अफसर अभी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री हैं।

मध्यप्रदेश के IFS अधिकारी असित गोपाल को पदोन्नत किया

इसी तरह मध्यप्रदेश के IFS अधिकारी असित गोपाल को पदोन्नत किया गया है। उन्हें टेक्सटाइल मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री और फाइनेंशियल एडवाइजर से स्पेशल सेक्रेट्री और फाइनेंशियल एडवाइजर बनाया गया है। 1990 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी असित गोपाल की नई पदस्थापना केंद्रीय नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद की गई है।

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार एक-दो दिनों में कई आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के दायित्व बदल सकती है। इनमें मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अफसर भी प्रभावित होंगे।