
IAS Nikunj Srivastava appointed senior advisor of World Bank ED
IAS Nikunj Srivastava appointed senior advisor of World Bank ED एमपी के एक अफसर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वे अब दुनिया के गरीब देशोें की माली हालत सुधारेंगे। आईएएस अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव को विश्व बैंक के ईडी का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है। आईएएस निकुंज श्रीवास्तव तीन साल तक वाशिंगटन डीसी में रहकर यह दायित्व निभाएंगे। उन्हें एक-दो दिनों में प्रदेश से रिलीव किया जा सकता है।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एमपी के आईएएस निकुंज श्रीवास्तव को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक ईडी के वरिष्ठ सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। श्रीवास्तव को तीन साल के लिए यह अनुमति दी है।
निकुंज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश कैडर के 1998 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में वे राजस्व विभाग, विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग, खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। निकुंज श्रीवास्तव की पत्नी आईपीएस दीपिका सूरी हैं। श्रीवास्तव को जल्द ही प्रदेश से कार्यमुक्त किए जाने की चर्चा है क्योंकि उन्हें विश्व बैंक में इसी माह ज्वाइनिंग देनी है।
अमेरिका में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में निकुंज कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। यह केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित प्रमुख विदेशी पोस्टिंग है।
बता दें कि विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन है जोकि दुनियाभर में अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए काम करता है। विश्व बैंक का स्वामित्व दुनिया के 187 देशों के पास है। गरीबी कम करने के लिए अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विश्व बैंक गरीब देशों को पैसा उपलब्ध कराता है।
Published on:
06 Aug 2024 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
