30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएएस अफसरों के तबादले, कई बड़े अधिकारियों को अहम दायित्व से हटाया

वर्णवाल को कृषि, केसरी को वित्त विभाग का जिम्मा  

less than 1 minute read
Google source verification
ias_transfer.png

बड़े अधिकारियों को अहम दायित्व से हटाया

भोपाल. राज्य शासन ने सोमवार को आंशिक प्रशासनिक सर्जरी की. इसके अंतर्गत छह आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें मुख्यतः अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अफसर हैं। तबादलों के माध्यम से कई बड़े अफसरों को अहम दायित्वों से हटा दिया गया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी तबादला आदेश के अंतर्गत अशोक वर्णवाल से वन विभाग लेकर उन्हें कृषि विभाग दिया गया है। इधर लंबे समय से कृषि विभाग संभाल रहे अजीत केसरी को वित्त विभाग में भेज दिया गया है। अशोक वर्णवाल इससे पहले शिवराज सरकार, फिर कमलनाथ सरकार में सीएम के पीएस थे। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार आने पर वन विभाग भेजा गया था।
इधर उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर लोकार्पण से ठीक पहले नगर निगम आयुक्त पद से हटाए गए अंशुल गुप्ता को अब आइटी विभाग में भेजा गया है। वे तभी से बिना विभाग के मंत्रालय में बैठे थे।

किसे कहां पदस्थ किया
जेएन कंसोटिया- एसीएस पशुपालन व उद्यानिकी अतिरिक्त प्रभार से एसीएस वन और पशुपालन व उद्यानिकी का अतिरिक्त प्रभार
अजीत केसरी. डीजी प्रशासन अकादमी व एसीएस कृषि से डीजी
प्रशासन अकादमी व एसीएस वित्त विभाग
अभिजीत अग्रवाल- एमडी स्वान नेटवर्क, उपसचिव आइटी, एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम अतिरिक्त प्रभार से एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम, कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण, मिशन संचालक समग्र मिशन अतिरिक्त प्रभार
सुरेश कुमार- प्रबंध संचालक औद्योगिक विकास केंद्र ग्वालियर से सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर
अंशुल गुप्ता- उपसचिव प्रतीक्षारत से प्रबंध संचालक स्वान नेटवर्क, उपसचिव आइटी
अशोक वर्णवाल- प्रमुख सचिव वन विभाग, अपिव व अल्पसंख्यक कल्याण अतिरिक्त प्रभार से अपर मुख्य सचिव कृषि, अपर मुख्य सचिव अपिव व अल्पसंख्यक कल्याण अतिरिक्त प्रभार