17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer : देर रात कई अफसरों के तबादले, संजीव झा बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, देखें आदेश

IAS Transfer : मध्य प्रदेश में बीती रात एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने चार अफसरों को इधर से उधर किया है।

2 min read
Google source verification
IAS Transfer

IAS अफसरों के तबादले (Photo Source- Patrika)

IAS Transfer :मध्य प्रदेश में बीती रात एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सुखबीर सिंह की जगह संजीव झा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की कमान सौंपी गई है। वहीं, सुखबीर सिंह को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा, रघुराज एम.आर को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से हटाकर श्रम विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि, अनिल सुचारी को सागर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के सामान्य परशासन विभाग ने इसके अलावा कई प्रशासनिक बदलाव भी किए हैं। उमाकांत उमराव को पीएस खनिज साधन और पशुपालन विभाग से मुक्त कर श्रम विभाग का कार्य सौंपा गया है। अनिल सुचारी को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के पद से हटाकर आयुक्त सागर संभाग बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इटावा कथावाचक से जुड़ी घटना को बताया निंदनीय, बोले- अब इस तरह मंदिर आएं

देखें आदेश

वहीं, मुकेश चंद्र गुप्ता को सचिव मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के साथ-साथ सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, नीरज मंडलोई को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग और अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- जनसुनवाई में महिला ने पिया फिनाइल- Video, पुलिस पर गंभीर आरोप, मचा हड़कंप