3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्यान दें: अगर आपका ‘बिजली बिल’ बकाया है तो तुरंत जमा कर दें, नहीं तो काट दिया जाएगा कनेक्शन

शहर संभाग व जोन स्तर पर दिए गए हैं आदेश...

less than 1 minute read
Google source verification
photo6242341142461001453.jpg

electricity bill

भोपाल। अगर आपने बिजली बिल का भुगतान अब तक नहीं किया है तो जल्द कर दें अन्यथा कभी भी आपकी लाइन काट दी जाएगी। इस काम के लिए कंपनी स्तर से शहर संभाग व जोन स्तर पर आदेश दे दिए गए हैं। वृत कार्यालयों में सर्मीक्षा बैठके आयोजित कर मैदानी स्तर पर राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए इस तरह के और प्रयास की बात कही गई है। निर्देश हैं कि काटे गए कनेक्शनों की रात में चेकिंग करें कि कनेक्शन को अवैध तरीके से तो नहीं चलाया जा रहा है। ऐसे में बिजली अधिनियम 2003 की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाने का भी कहा गया।

ऑनलाइन भी जमा कर सकते है बिल

सबसे विश्वसनीय माध्यम है बिजली कंपनी का ऑफिशल पोर्टल।
portal.mpcz.in पर क्लिक करें।
ऑनलाइन बिल भुगतान के ऑपशन पर क्लिक करें।
View - Pay का बटन क्लिक करें।
बिजली बिल का अकाउंट आई.डी. टाइप करें।
अब उपभोक्ता का बिल कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा।
भुगतान के लिए चार विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें।
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/कैश कार्ड।
भुगतान के लिए आगे बढ़े और भुगतान करें।
भुगतान होने पर रसीद प्रिन्ट करें।

आप चाहें तो फोन-पे, गूगल-पे, एचडीएफसी पे-एप, अमेजान-पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।