
अगर आपकी उंगलीया भी पानी मे रहने से हो जाती हैं ऐसी, तो घबराएं नहीं, बस जान लें एक्सपर्ट एडवाइस
भोपाल. अकसर आपने देखा होगा कि, लंबे समय तक हाथों को पानी में रखने के कारण हथेली की स्किन खासकर उंगलियों पर सिकुड़न के निशान पड़ जाते हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि, आखिर ऐसा क्यों होता है और इसकी वजह क्या है ?अकसर लोग अपने शरीर में होने वाले इस परिवर्तन पर ध्यान नहीं देते। लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि, आखिर अधिक समय पानी में रहने के कारण उंगलियों के सुकड़न होने से क्या होता है।
लंबे समय पानी में रहने के कारण अकसर हाथ और पैरों की उंगलियां सिकुड़ जाती हैं, हालांकि कुछ देर बाद ये वापस अपने सामान्य रूप में आ जाती है। अगर आपकी उंगलियां भी पानी में भीगने के बाद सिकुड़ जाती हैं तो आज इस खबर के माध्यम से इसके पीछे का कारण जान लें।
इस तरह फायदेमंद है उंगलियों का सिकुड़ना
पानी में हाथों को रखने के बाद अंगुलियां का सिकुड़ सा जाना आम बात है। इसमें आपको डरने की कोई जरूरत नहीं। यह सब हमारे ही शरीर की सुरक्षा के लिए होता है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि, उंगलियों के सिकुड़ने से हमारे शरीर की सुरक्षा का क्या संबंध है ? तो हम आपको बता दें कि, खुद की सुरक्षा करने में हमारा शरीर बहुत ही ज़्यादा चालाक होता है। हमारा शरीर अपने आपको किसी भी परिस्थिति में आसानी से ढाल लेने में सक्षम होता है। जब हम हाथों को पानी में ज्यादा देर तक रखते हैं तो हाथों की फिसलन कमजोर पड़ जाती है, जिससे किसी भी चीज को मजबूती से पकड़ने की क्षमता घट जाती है, लेकिन ऐसी परिस्थिति में किसी चीज को मजबूती से पकड़ना कभी कभी बड़ी जरूरत बन सकती है। ऐसे में, उंगलियों पर सिकुड़न पैदा हो जाती है। ताकि हम पानी में रहते हुए भी किसी चीज को आसानी से पकड़ सकें।
घबराएं नहीं, सही काम कर रहा है आपका ऑटो मानस नर्वस सिस्टम
इस संबंध में भोपाल के चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिन्हां का कहना है कि, इंसान की अंगुलियों का सिकुड़ना शरीर के ऑटो मानस नर्वस सिस्टम की वजह से होता है। शरीर में वैसोकंस्ट्रिक्शन की वजह से उंगलियों का मांस सिकुड़ जाता है। इससे पानी में रहते हुए भी हमारी पकड़ मजबूत बन जाती है, जो किसी विषम परिस्थिति में फायदेमंद साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि, कुछ लोग तो उंगलियों की सिकुड़न के चलते डर भी जाते हैं। लेकिन, इसमें घबराने की आवश्यक्ता नहीं है। ये तो हमारे अच्छे स्वास्थ्य का संकेत है। उंगलियां के सिकुड़ने का मतलब तो ये है कि, हमारा ऑटो मानस नर्वस सिस्टम सही ढंग से काम कर रहा है।
अश्लील डांस के अलगे दिन, गरबा महोत्सव में छाए फिल्मी गीत, देखें वीडियो
Published on:
01 Oct 2022 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
