5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Forecast Update : मानसून को लगने वाला है बूस्टर डोज, 58 घंटे बाद होगी जोरदार बारिश

IMD Weather Forecast Update : बंगाल की खाड़ी में बनते नजर आ रहे चक्रवात से मध्यप्रदेश में मानसून को मिलेगा बूस्टर डोज, एमपी में फिर लगेगी सावन की झड़ी।

2 min read
Google source verification
weather_1.jpg

,,

IMD Weather forecast Update : मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। बीते कुछ दिनों से बारिश पर लगा ब्रेक हटेगा और एक बार फिर से सावन की झड़ी लगने वाली है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनता दिख रहा है जो कि मध्यप्रदेश में मानसून के लिए बोस्टर डोज का काम करेगा और एक बार फिर प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर शुरु होगा। वहीं मध्यप्रदेश में भी 18 अगस्त के बाद दो नए सिस्टम एक्टिव होते नजर आ रहे हैं ।

मानसून को मिलेगा बूस्टर, जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनता दिख रहे हैं जिसके प्रभाव से 17 व 18 अगस्त को तेज वर्षा होने के संकेत है। इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 3 दिन बाद नए सिस्टम के सक्रिय होते ही मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा और अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजिशन आने के संकेत है, वही एक साइकोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले 24 घंटे का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसमें प्रदेश में कहीं पर भी तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कलांग जिलों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।

देखें वीडियो- तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद, तनाव का माहौल