
IMD Weather Forecast
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 10.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। कुल बारिश का आंकड़ा 534.6 मिमी हो गया। दिन का तापमान 32.3 डिग्री था। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर पूर्वी हवा 4 से 5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। जिले में कहीं-कहीं बिजली भी गिरेगी।
ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
heavy rain: सीहोर, खरगोन, इंदौर और रतलाम में भारी तो बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
orange alert: भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपु, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
yellow alert: अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। 25 जुलाई से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
नर्मदा तटों में 8 फीट तक बढ़ा जलस्तर
नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। मुख्य तट ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट व अन्य तटों में सामान्य के मुकाबले जल स्तर सात से आठ फीट तक बढ़ा है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी डैम में वृहद स्तर पर पानी की आवक हो रही है। ऐसे में डैम का जल स्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पानी की लगातार निकासी की जा रही है। डैम के पांच गेट 0.80 मीटर खुले हैं।
418.25 मीटर मौजूदा जल स्तर
422.76 मीटर अधिकतम जलभराव स्तर
17975 क्यूसेक पानी की आवक
25745 क्यूसेक पानी की निकासी
Published on:
24 Jul 2023 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
