13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये खास बातें

कांग्रेस छोड़ने को लेकर सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में सिंधिया ने क्या कहा, आइये जान लेते हैं उसकी खास बातें।

2 min read
Google source verification
news

सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये बातें

भोपाल/ मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत और इस्तीफे के बाद प्रदेश में एक और राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सिंधिया के इस फैसले का स्वागत किया, तो वहीं कांग्रेस नेताओं में कहीं खुलकर तो कहीं दबे लफ्जों में उनकी आलोचना शुरु हो गई है। इधर, सिंधिया समर्थन के सभी 19 विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस छोड़ने को लेकर सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में सिंधिया ने क्या कहा, आइये जान लेते हैं उसकी खास बातें।

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया की बगावत : अपनों में नाराजगी तो विपक्ष ने किया स्वागत

सिंधिया ने इस्तीफे में कहीं ये बातें...

अंग्रेजी भाषा में सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जिसका हिन्दी अनुवाद कुछ इस तरह है। 'पिछले 18 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य रहे, अब समय आ गया है, मुझे आगे बढ़ना है। मैं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया और जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, यह एक रास्ता है जो पिछले साल के दौरान खुद को आकर्षित कर रहा है।

जबकि मेरा उद्देश्य और उद्देश्य वही है जो हमेशा से ही रहा है, मेरे राज्य और देश के लोगों की सेवा करना। मेरा मानना है कि मैं अब इस पार्टी के भीतर ऐसा करने में असमर्थ हूं।

मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं और आपके माध्यम से मेरे सभी पार्टी सहयोगियों ने मुझे देश की सेवा करने के लिए एक मंच प्रदान किया।

सादर,

आपका, ज्योतिरादित्य सिंधिया