7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटिंग से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात, बढ़ाया वेतन, न्यूनतम 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी

Increase in salary in Guna Nagarpalika वोटिंग से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया गया है। कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। वेतन वृद्धि की ये सौगात गुना के कर्मचारियों को दी गई है।

2 min read
Google source verification
Increase in salary in Guna Nagarpalika

Increase in salary in Guna Nagarpalika

Increase in salary in Guna Nagarpalika एमपी में लोकसभा के लिए 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग है। इसके बाद प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण का मतदान होगा। वोटिंग से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया गया है। कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। वेतन वृद्धि की ये सौगात गुना के कर्मचारियों को दी गई है।

गुना में नगरपालिका में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गई है। यहां के 940 कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है। नगरपालिका के कर्मचारियों के वेतन में वोटिंग से पहले खासी बढ़ोत्तरी की गई है। इन कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 1500 रुपए से लेकर अधिकतम 2300 रुपए की वृद्धि हुई जिससे कर्मचारियों में खुशी है।

यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

बताया जा रहा है कि पिछले माह से इस संबंध में कार्यवाही चल रही थी। गुना नगरपालिका और इसके जल प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठों के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की मंजूरी राज्य सरकार ने आचार संहिता के पहले ही दे दी थी। सरकार के निर्देशों के अनुसार वेतन वृद्धि का लाभ अप्रैल महीने के बढ़े हुए वेतन के रूप में मिला है।

गुना नगरपालिका में नियमित कर्मचारियों की संख्या 220 है। इनके वेतन में 1500 रुपए से लेकर 2300 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। नगरपालिका में 650 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। इनके वेतन में करीब 2300 रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं गुना में 169 विनियमित कर्मचारी हैं जिनका वेतन 1500 से लेकर 2000 रुपए तक बढ़ाया गया है।

इस प्रकार विभिन्न वर्गो के कुल 940 कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिला है। मतदान से पहले वेतन वृद्धि से सभी कर्मचारी खुश हैं। गुना नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने कर्मचारियों को हर हाल में मतदान करने की भी शपथ दिलाई।