12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हर पांचवां सैंपल पॉजिटिव, 650 पहुंची संख्या, रोज मिल रहे छह से आठ मरीज

मौसम में ठंडक के बाद भी लगातार बढ़ रहे केस

2 min read
Google source verification
Dengue's

Dengue: लापरवाही पड़ सकती है भारी: अब ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा डेंगू, जानें लक्षण और बचाव

भोपाल. ठंड बढऩे के बाद भी राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। हर दिन सात से आठ लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इस साल अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 650 के पार हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद हर पांचवा सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है। बुधवार 38 सैंपलों में आठ सैंपल पाजिटिव पाए गए।


स्वास्थ्य विभाग को भरोसा था कि अन्य वर्षों की तरह इस साल भी ठंड बढऩे के साथ डेंगू का प्रकोप कम होगा, लेकिन अभी तक इसमें कोई कमी नहीं आई है।


एक दर्जन क्षेत्र अतिसंवेदनशील
डेंगू का प्रकोप अब पूरे शहर में हो गया है। रोकथाम में 700 से ज्यादा कर्मचाारियों के लगने के बाद भी मरीजों की संख्या नहीं घट रही है। शहर के एक दर्जन क्षेत्र ऐसे है। जिन्हें अतिसंवेदनशील माना गया है। इन क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है।

Hamidiya Fire Case : निजी अस्पतालों को नोटिस- एक सप्ताह में नहीं किया ये काम तो पंजीयन निरस्त


कहां कितने मरीज
गांधीनगर 13
विजय नगर, शिवलोक, लालघाटी 33
गुफा मंदिर कोहेफिजा 13
गीतांजली कॉम्पलेक्स 14
नेहरू नगर 14
अमराई बाग, कटारा 24
साकेत नगर 38
अवधपुरी 26
सोनागिरी, गोविंदपुरा 13
अयोध्या बायपास 10
कमला नगर, निजामुदिद्न 23
मिनाल रेसीडेंसी 11
राजधानी में 3876 घरों में लार्वा सर्वे हुआ, जिनमें से 450 में लार्वा मिला। बुखार के मरीज 145 मिले।

Hamidiya Fire Case : बच्चों के परिजनों ने कोहेफिजा थाने के सामने किया हंगामा

10 टीमें कर रही हैं लार्वा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग के अलावा तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ की 10 टीमें भी अलग-अलग इलाके में लार्वा सर्वे कर रही हैं। मलेरिया विभाग की टीम भी लगातार काम में जुटी हैं। अब डेंगू का जोर अब कम हो रहा है।
-डॉ. अखिलेश दुबे, जिला मलेरिया अधिकारी