28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India : साईं भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: सीधे शिर्डी पहुंचाएगा ये प्लेन, शुरू हुई फ्लाइट

साईं बाबा के भक्तों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब मध्यप्रदेश के लोग सीधी फ्लाइट के जरिए शिर्डी पहुंच सकेंगे। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Oct 02, 2017

air india flight

Indian Airlines Flights

भोपाल। साईं बाबा के भक्तों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब मध्यप्रदेश के लोग सीधी फ्लाइट के जरिए शिर्डी पहुंच सकेंगे। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिर्डी के एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। सोमवार से औपचारिक रूप से मुंबई से फ्लाइट का आवागमन शुरू हो गया है। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद के साथ ही भोपाल से भी जल्द ही फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिर्डी के लिए सड़क मार्ग से या ट्रेन मार्ग से यात्रा करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने वालों को करीब 10 घंटे का समय लगता है, वहीं सड़क मार्ग से 12 घंटे का समय लगता है। भोपाल से शिर्डी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत होगी और यही सफर 45 मिनट तक सिमट जाएगा।

सफल रही परीक्षण उड़ान
मुंबई से शिर्डी के लिए विमान सेवा की परीक्षण उड़ान सफल रही है।
महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश काकानी के मुताबिक एलायंस एयरवेज के विमान एटीआर 72-600 ने मुंबई से शाम 4:15 बजे उड़ान भरी और ठीक 5:00 यह शिर्डी में लैंड हुई।

हर दिन एक लाख आते हैं श्रद्धालु
शिर्डी साईं मंदिर जाने के लिए देशभर से एक लाख लोग प्रतिदिन शिर्डी पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में गुरुवार, शनिवार और रविवार के महत्व के कारण इस दिन संख्या भी काफी बढ़ जाती है।

तो एक दिन में वापस
अब हवाई सेवा शुरू होने से यात्री एक दिन में ही दर्शन करके वापस जा सकेंगे। भोपाल से सीधी फ्लाइट शुरू हो जाने पर श्रद्धालु एक फ्लाइट से पहुंचेंगे और दर्शन करने के बाद दूसरी फ्लाइट से वापस भी भोपाल पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी भोपाल से फ्लाइट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

जेट एयरवेज भी शुरू करेंगी फ्लाइट
सूत्रों के मुताबिक शिर्डी के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी भी अपनी सीधी उड़ान शिर्डी के लिए शुरू कर सकती हैं। इसका सीधा-सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। वहीं प्रतिस्पर्धा के चलते किराए में भी कमी आएगी।