
BHOPAL TO REWA TRAIN RUN
Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलने ने गुड न्यूज दी है। भोपाल और रीवा (Bhopal To Rewa Train) के बीच एक नई ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रीवा के लिए एक और ट्रेन 2 अगस्त को भोपाल से रात 10:30 बजे भोपाल चलेगी। इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला करेंगे। ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 22145- 22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा से शनिवार एवं सोमवार को नियमित रेलसेवा के तौर पर संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 अगस्त से भोपाल से रात करीब 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 11:13 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात 12:13 बजे, इटारसी 2:02 बजे, जबलपुर 4:45 बजे, कटनी 6:05 बजे, सतना 07:40 बजे और 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी।
ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। भोपाल से रीवा के बीच 540 किलोमीटर का सफर करीब 10 घंटे में पूरा होगा। भोपाल से बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों ने भोपाल-रीवा के बीच नई ट्रेन चलाए जाने की मांग उठाई थी।
एक चुनाव कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे, तब लोगों ने कहा था कि भोपाल-रीवा के बीच सिर्फ एक ही ट्रेन है. इस वजह से इसमें लंबी वेटिंग होती है. तब रेल मंत्री ने नई ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया था।
Published on:
02 Aug 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
