1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC से घर बैठे करें ज्यादा रेल टिकट बुक, रेलवे ने बढ़ा दी है लिमिट

बिना आधार से लिंक एकाउंट से अब 12 टिकट और आधार लिंक खाते से 24 टिकट कर सकेंगे बुक

2 min read
Google source verification
irctc_e_ticket.png

भोपाल. रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए IRCTC ने बेवसाइट से टिकट (Indian Railways Ticket limit News)करने की हर माह मिलने वाले टिकट की संख्या को बढ़ा दिया था। घर बैठे रेल टिकट की सुविधा रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अब बेवसाइट पर एक यूजर आईडी से अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट तक कर दिया है। भारतीय रेल मंत्रालय ने 6 जून को इसकी सूचना देते हुए विज्ञप्ति जारी की है। नए आदेश के तहत सोमवार से अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी से अब एक महीने में 6 टिकट के स्थान पर अब अधिकतम 12 टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, रेलवे ने आधार से लिंक यूजर आईडी पर एक महीने में 12 टिकट की सीमा को बढ़ाकर अधिकतम 24 टिकट कर दी है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, खजुराहो और दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत ट्रेन

अगर आप का IRCTC यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है तो आप इस तरह से आधार से लिंक कर सकते हैं।
— सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।
— इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और लॉग इन करना पड़ेगा।
— अब होम पेज पर ‘My Account section’ पर जाना होगा।
- माई अकाउंट में ‘Aadhaar KYC’ पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
— इसके बाद Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।
— इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद और वैरिफिकेशन करना होगा।
— ये प्रक्रिया करने के बाद KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
— आधार की जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद कि KYC डिटेल अपडेट होने का आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।

इसतरह से आप अपने IRCTC के बेवसाइट का यूजर आईडी आदार से लिंक हो जाएगा और आप एक माह में अधिकतम 24 टिकट कर सकेंगे।