18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश का क्लीन स्वीप, भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत

तीसरे टी-20 मैच में रविवार को बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया, ब्लाइंड क्रिकेट में अब दोनों देशों के बीच सोमवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

2 min read
Google source verification
cricket.jpg

भोपाल. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में रविवार को बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। इस प्रकार टी-20 मैच में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया। अब दोनों देशों के बीच सोमवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

तीसरे और अंतिम टी-20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर पहली बारी खेली जा रही टी-20 द्विपक्षीय सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 8 विकेट पर 132 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया। आरिफ उल्लाह ने सर्वाधिक 44 गेंद पर 37 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रेसवे हसन ने 25 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : तीसरी लहर पर बड़ी खबर, NCDC ने बताया कब आएगी और कितने होंगे मरीज

यह भी पढ़ें : सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला, 30 दिसंबर से होगा आगाज

उपकप्तान दीपक मलिक ने सबसे ज्यादा 23 गेंद पर सात चौकों की मदद से 45 रन बनाए- भारत के लिए 10 गेंदबाज गेंदबाजी करने आए, लेकिन नकुल बदनायक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 15.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बना लिए। टीम के उपकप्तान दीपक मलिक ने सबसे ज्यादा 23 गेंद पर सात चौकों की मदद से 45 रन बनाए। वहीं नकुल और वेंकटेश्वर ने एकसमान 22-22 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बांग्लादेश के लिए मो. अस्मोत अली ने 3 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सलमान ने दो सफलता हासिल की। बांग्लादेश के अस्मोत अली को उनके जबर्दस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दोनों देशों के बीच टी-20 मैचों की यह सीरीज भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पहले ही जीत चुकी है. दोनों देशों के बीच खेली जा रही इस द्विपक्षीय सीरीज में वन डे मैचों के साथ ही 3 टी-20 मैच रखे गए थे. पहले दोनों टी 20 मैचों में भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सीरीज भी जीत ली थी.