10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भोपाल में बन रहा है देश का पहला हाईटेक यूनानी हम्माम, इन लोगों के लिए वरदान, जानें खूबियां

Hitech Unani Hammam : राजधानी में बनेगा देश का पहला आधुनिक यूनानी हम्माम। कलियासोत की पहाड़ियों पर हम्माम का निर्माण होगा। करीब 3 करोड़ की डीपीआर बनाकर आयुष विभाग को भेजा गया है।

भोपाल

Faiz Mubarak

Jun 23, 2025

Hitech Unani Hammam
भोपाल में बन रहा है देश का पहला हाईटेक यूनानी हम्माम (Photo Source- Patrika)

Hitech Unani Hammam :मध्य प्रदेश सरकार देश का पहला आधुनिक यूनानी हम्माम (बाथ थैरेपी सेंटर) भोपाल में बनाने जा रही है। पारंपरिक यूनानी चिकित्सा पद्धति का यह अहम हिस्सा अब वैज्ञानिक और तकनीकी रूप में विकसित किया जाएगा। इसका निर्माण हकीम सैयद जियाउल हसन शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, कलियासोत की पहाड़ियों पर किया जाएगा।

लगभग तीन करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर इसे आयुष विभाग को भेजा जा चुका है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सलीम अहमद ने बताया कि वित्त समिति की अगली बैठक के एजेंडे में शामिल है।

यह भी पढ़ें- अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग, घर पर अकेले रहते हैं तो सावधान! ये बातें ध्यान रखें

छह माह में तैयार हुआ प्रस्ताव

यह परियोजना लगभग छह महीने की मेहनत से तैयार की गई है। इसका उद्देश्य न केवल पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त करना है, बल्कि मध्य प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाना भी है। आयुष विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हम्माम पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।

तीन चरणों में थेरेपी, हर कमरे का अलग तापमान

विशेषज्ञों ने नवाबी दौर के हम्मामों पर रिसर्च कर इस प्रोजेक्ट का मॉडल तैयार किया है।

इसमें तीन स्नान कक्ष होंगे

-पहला कमरा: 36.5 डिग्री सेल्सियस

-दूसरा कमरा: 42 से 45 डिग्री सेल्सियस

-तीसरा कमरा: 50 डिग्री सेल्सियस

हर कमरे में 10 से 15 मिनट तक रहने की सलाह दी जाएगी, ताकि शरीर की मांसपेशियों को गर्मी मिले और रोगों का उपचार संभव हो।