17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी को डमी प्रत्याशी भी नहीं मिल रहा

Indore Congress dummy candidate

less than 1 minute read
Google source verification
Indore Congress dummy candidate Moti Singh Patel Akshay Bam

Indore Congress dummy candidate Moti Singh Patel Akshay Bam

Indore Congress dummy candidate Moti Singh Patel Akshay Bam - इंदौर में लोेकसभा चुनावों lok sabha chunav के लिए कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। यहां कांग्रेस ने अक्षय कांति बम Akshay Bam को अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन उन्होंने अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। और तो और वे पार्टी भी छोड़ गए और बीजेपी की सदस्यता ले ली। अक्षय बम के जाने के बाद कांग्रेस ने अपने डमी प्रत्याशी की उम्मीदवारी के लिए कोशिश की लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिल रही है।

शनिवार को इंदौर हाईकोर्ट की डबल बैंच ने भी डमी प्रत्याशी मोतीसिंह पटेल Indore Congress dummy candidate Moti Singh Patel की याचिका खारिज कर दी। इंदौर हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद पटेल को अब अपनी उम्मीदवारी के लिए सुप्रीम कोर्ट ही जाना होगा।

यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नाम वापसी के बाद मोती सिंह ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार बनाने की अपील की थी। शनिवार को दोपहर में इंदौर हाईकोर्ट की डबल बैंच ने उनकी अपील खारिज कर दी। कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी (सब्स्टिट्यूट कैंडिडेट) मोती सिंह पटेल dummy candidate Moti Singh Patel ने डबल बैंच के समक्ष याचिका लगाई थी जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

30 अप्रेल को सिंगल बैंच ने इस मामले में याचिका खारिज कर दी
शनिवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए याचिका निरस्त कर दी। 30 अप्रेल को सिंगल बैंच ने इस मामले में याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद पटेल ने डबल बैंच में याचिका लगाई थी।